Search
Close this search box.

Adarsh ​​Raj of Vaishali won the first position in the state by eating 200 grams of mango in 9 seconds in the Mango Mahotsav competition.

वैशाली.  जिले के किसान रामवीर चौरसिया के पुत्र आदर्श राज ‘आम खाओ प्रतियोगिता’ में अव्वल आए हैं. इस प्रतियोगिता में 66 बच्चे शामिल हुए जिसमें आदर्श ने 9 सेकंड में 200 ग्राम आम खाकर पूरे बिहार में सबसे कम समय में आम खाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. आदर्श राज को इस प्रतियोगिता के बारे में स्कूल के एक दोस्त ने बताया था. आदर्श राज अपने घर आया और अपने पिता से इस प्रतियोगिता की चर्चा की. उसके पिता ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर हामी भर दी.

आदर्श राज को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने के बाद लोगों ने बधाई देना शुरू कर दिया है. आसपास के बच्चे आदर्श के साथ आम खाने की कम्पटीशन कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिले के बच्चों ने भाग लिया था. आदर्श राज्य ने सभी बच्चों को पीछे छोड़ दिया और राज्य में प्रथम स्थान लाकर अपने माता-पिता ही वैशाली जिले का मान सम्मान बढ़ाया है.

आदर्श राज छठी कक्षा का छात्र है. पढ़ाई के वक्त ही एक दोस्त ने इस प्रतियोगिता की जानकारी दी थी. उसने बताया कि एक साथ 66 बच्चे आम खाने के लिए बैठे थे. 200 ग्राम की आम जब हाथ में मिली और टाइम शुरू हुआ. मैंने सिर्फ 9 सेकंड में ही आम खा लिया और फर्स्ट प्राइज जीत लिया.

हवलदार की बेटी का कमाल, एयरफोर्स में बनेंगी फ्लाइंग ऑफिसर, आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का भी मौका

उसने आगे कहा कि प्रथम स्थान आने के बाद जब पुरस्कार वितरण हुआ, तो काफी खुशी मिली. अब देश लेबल पर हो रही इस प्रतियोगिता में हम भाग लेना चाहते हैं और अपने बिहार का नाम रौशन करना चाहते हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool