- Hindi News
- Business
- Adani Total Gas Q4 Results: Adani Total Gas Net Profit Rises 71%, Dividend Announced
मुंबई5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने आज यानी मंगलवार (30 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी समेकित शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 72.16% बढ़कर ₹167.96 करोड़ रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹97.91 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹176.64 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.11% घटा है।
टोटल गैस ने 25 पैसे का लाभांश देने का किया ऐलान
अडाणी टोटल गैस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 0.25 रुपए यानी 25 पैसे के डिवेडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5.09% बढ़कर 1,258 करोड़ रुपए रहा
चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.09% बढ़कर 1,258.37 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 1,197.31 करोड़ रुपए रहा था।
पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1,244 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का रेवेन्यू 1.12% बढ़ा है।
पूरे वित्त वर्ष में मुनाफे में 22.14% की बढ़ोतरी
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 22.14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 667.50 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 में अडाणी टोटल गैस का मुनाफा 546.49 करोड़ रुपए रहा था।
टोटल गैस के शेयर ने छह महीने में दिया 68% रिटर्न
रिजल्ट से पहले अडाणी टोटल गैस का शेयर आज 1.08% बढ़कर 929 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 1.02 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
बीते एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 4.18% गिरा है। वहीं पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 68.36% का रिटर्न दिया है।