नई दिल्ली:
आज यानी 3 जून को अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी आई है. अदाणी ग्रुप की लिस्टेड सभी 10 कंपनियों में अदाणी पावर सबसे 15% तक उछला है. इसके बाद अदाणी ग्रीन का शेयर 11% उछलकर 2,174 के 52 वीक हाई लेवल पर जा पहुंचा.
इसके अलावा अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.7% बढ़कर 3,725.00 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं, अदाणी पोर्ट्स का शेयर आज 1,577.80 के आपने ऑल टाइम हाई को छू लिया. जबकि अदाणी टोटल गैस 10% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
इस शानदार तेजी के चलते अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 19.1 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)