Search
Close this search box.

A Man Murdered For Iphone In Muktsar Of Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

A Man murdered for iPhone in Muktsar of Punjab

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब के मुक्तसर में आईफोन लेने के लिए भतीजे ने ताया की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव बोरी में भरकर राजस्थान फीडर नहर में फेंक दिया। घटना गिद्दड़बाहा के गांव मधीर की है। यहां स्थानीय पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है। आरोपी की पहचान मधीर हाल निवासी गिद्दड़बाहा निवासी सहजप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने हत्या के बाद ताया के बैंक खाते से 65 हजार रुपये निकाल कर नया आईफोन खरीद लिया है। उधर, हत्या के 12 दिन बाद भी मृतक का शव नहर से नहीं मिला है।

पुलिस को दी शिकायत में मधीर निवासी बूटा सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को वह और उसका बेटा जगरूप सिंह अपने दूसरे बेटे बलकार सिंह के घर पर गए थे। यहां जगरूप सिंह घर पर ही रुक गया। बलकार के बेटे सहजप्रीत सिंह उर्फ सहज को पता था कि ताया जगरूप के बैंक खाते में पैसे हैं। इस पर सहजप्रीत ने अपने ताया जगरूप सिंह की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव एक बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया। बाद में किसी तरीके से जगरूप सिंह के बैंक खाते से पैसे निकालकर नया आईफोन ले लिया।

थाना गिद्दड़बाहा के प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने मृतक के बैंक खाते से 65 हजार निकाल कर नया आईफोन लिया है। शव नहर से अभी तक नहीं मिला है। आरोपी सहजप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool