नूंह (हरियाणा). विवाह समारोहों के लिए सेवाएं प्रदान करने के बहाने लोगों से 14 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जालसाज लोगों से शादी के पैकेज मुहैया कराने का वादा करते थे जिसमें खानपान और अन्य सेवाएं शामिल होती थीं.
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों..मेवात जिले के निवासी अरशद और पलवल जिले के रहने वाले राशिद ने लगभग 1,400 लोगों को धोखा देकर 14 करोड़ रुपये एकत्र किए. पुलिस ने बताया कि राशिद को यहां बड़कली चौक से पकड़ा गया, जबकि अरशद को उसके गांव से मंगलवार को पकड़ा गया.
बेटी की शादी में व्यवस्था कराने के नाम पर 1.10 लाख की धोखाधड़ी की
पुलिस के अनुसार यहां नगीना पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ नांगल शाहपुर गांव निवासी की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी बेटी के विवाह समारोह के लिए व्यवस्था करने के नाम पर उनसे 1.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.
करते थे बड़े-बड़े वादे, लेकिन पैसे लेकर हो जाते थे गायब
पुलिस ने शिकायत के हवाले से कहा, ‘‘आरोपियों ने पैसे लिए और वादा किया कि वे एक मोटरसाइकिल, शादी का पूरा सामान और कन्यादान के लिए 21,000 रुपये नकद देंगे, लेकिन बाद में उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका जिसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया.’’ पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर, आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और नगीना पुलिस थाने की एक टीम ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों से पूछताछ जारी, कई अन्य साथियों की होगी गिरफ्तारी
नगीना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने कहा, ‘‘हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और उनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि इस पूरे गिरोह को पकड़ा जाएगा. इनके सभी तौर-तरीके और किए गए अपराधों के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं. आरोपी लोगों का अपना शिकार बनाने के बाद फरार हो जाते थे. पुलिस ने कहा है कि इस गिरोह अन्य सदस्यों को अरेस्ट किया जाएगा.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Hindi news, Hindi news india, Latest hindi news, Nuh News, Nuh Police, Today hindi news
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 24:04 IST