DC vs KKR, 16th Match IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर केकेआर ने 106 रनों से मुकाबले को जीत लिया है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल 2024 का दूसरा बड़ा टोटल बनाया था जिसके जवाब में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 10 विकेट गवां कर कुल 166 रन ही बना सकी. (SCORECARD)
Thunderous batting display 👏
Comprehensive bowling & fielding display 👏A hat-trick of wins for @kkriders & they go to the 🔝 of the points table 💜
Scorecard ▶️ https://t.co/SUY68b95dG#TATAIPL | #DCvKKRpic.twitter.com/xq4plqLatQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
यह भी पढ़ें
इससे पहले केकेआर की ओर से सुनील नारायण के 39 गेंद में 85 रन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में सात विकेट पर 272 रन बनाये. अंगकृष रघुवंशी ने भी 27 गेंद में 54 रन की पारी खेली. दिल्ली के लिये एनरिच नॉर्किया ने चार ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिये. इससे पहलेकोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. केकेआर टीम में अंगकृष रघुवंशी की वापसी हुई है. वहीं दिल्ली टीम में चोटिल मुकेश कुमार की जगह सुमित कुमार ने ली है.