कुंदन कुमार/गया:- 06 अप्रैल को शनि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे. शनिवार के दिन शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन गुरु के नक्षत्र में होगा. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. शनि देव अभी अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं. जबकि 6 अप्रैल को शनि दोपहर 3:55 बजे पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. गया मंत्रालय वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य बताते हैं कि कुछ राशियों के लिए यह दिन शुभ है, बाकि अन्य राशि के लोगों के लिए ठीक नही हैं.
अदालती कार्यवाही में मिलेगी सफलता
पंडित राजा आचार्य Local 18 को बताते हैं कि शास्त्र के अनुसार शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में रहते हुए पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. शनि कन्या राशि वालों के लिए छठे भाव में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में जिन व्यक्तियों का मामला अदालत में हो, उसमें उन्हें सफलता मिलेगी. जो भी विरोधी होंगे, उसपर वे विजय प्राप्त कर सकेंगे. इस समय मकान, जमीन, घर और प्रॉपर्टी में निवेश करना लाभदायक हो सकता है. जबकि वृश्चिक राशि वालों के लिए उनके चौथे भाव में शनि गोचर कर रहे हैं. उनका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और अच्छे घर में विवाह होगा. प्रॉपर्टी और जमीन खरीदने का योग बन रहा है.
ये भी पढ़ें:- 8/10 का कमरा… दो बेड पर पांच लोग, विश्वास बना हौसला, बिहार के जिला टॉपर की कहानी सुन हो जाएंगे भावुक
रिश्तों में आएगी मधुरता
पंडित राजा आचार्य लोकल 18 को आगे बताते हैं कि शनिदेव का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए भी बहुत ही लाभदायक होने वाला है. नौकरी में तरक्की के आसार हैं. पारिवारिक माहौल सुखमय होगा और रुके हुए सारे काम पूरे हो जाएंगे. इसी तरह वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही शुभ माना जा रहा है. अगर आप नई गाड़ी या फिर बंगला खरीदना चाहते हैं, तो यह बहुत ही बेहतर समय है. जबकि सिंह राशि के जातकों को अत्यधिक लाभ मिलेगा और रिश्तों में मधुरता आएगी.
.
Tags: Astrology, Bihar News, Dharma Aastha, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 18:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.