Search
Close this search box.

अमित शाह ने किया रोड शो, लोकसभा चुनाव से पहले, लोगों से की खास अपील- ‘पीएम मोदी ने पिछले..’

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव कुछ दिन दूर है, इसलिए तमाम राजनीतिक पार्टियां देशभर में चुनाव-प्रचार में व्यस्त हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बेंगलुरु में एक रोड शो का हिस्सा बने. उन्होंने भाजपा-जद-एस गठबंधन का सपोर्ट किया. अमित शाह ने कहा, ‘चाहे आप भाजपा को वोट दें या जेडी-एस को, वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा.’

रोड शो में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के 20,000 से अधिक समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद-एस राज्य इकाई के अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, वरिष्ठ भाजपा नेता सी.पी. योगेश्‍वर और बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सी.एन.मंजूनाथ भी रोड शो में शामिल हुए.

रोड शो 1.5 किमी तक चला. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग कतार में खड़े थे. उन्‍होंने वाहन पर फूल बरसाए और भाजपा-जद-एस गठबंधन के पक्ष में नारे लगाए. अमित शाह ने इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से उनके लिए 400 से अधिक सीटें सुरक्षित करने की अपील की है. पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश का विकास किया है. यह पीएम मोदी की गारंटी है कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे.’

गृहमंत्री अमित शाह को जीत का भरोसा
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस को समर्थन देने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा, ‘मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि वे इस पर विचार करें कि क्या यह उनके लिए सुरक्षित है. याद कीजिए, बेंगलुरु में विस्फोट हुए थे.’ अमित शाह ने कहा था, ‘चन्नापटना शहर में लोगों की भागीदारी देखने के बाद मुझे विश्‍वास हो गया है कि कर्नाटक के लोग पीएम मोदी के साथ हैं. बेंगलुरु ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सी.एन. मंजूनाथ 5 लाख वोटों के अंतर से विजयी होंगे.’

डॉ. सी.एन. मंजूनाथ ने जीत का भरोसा जताया
इस बीच, एच.डी. कुमारस्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरे राज्य को संदेश देने के लिए रोड शो कर रहे हैं.’ उन्‍होंने कहा, ‘यह ‘धर्म’ की लड़ाई है. विशेष रूप से, क्षेत्र में जिस तरह की राजनीति देखी जा रही है, उसका उचित जवाब देने के लिए. शाह ने कहा था कि उनकी पार्टी को डॉ. सी.एन. मंजूनाथ जैसे उम्मीदवार की जरूरत है. इस स्थिति में मंजूनाथ को मैदान में उतारा गया है. भाजपा और जद-एस एक ही शरीर की दो आंखों की तरह हैं. मुझे राज्य की सभी 28 संसदीय सीटों पर भाजपा-जद-एस उम्मीदवारों की ऐतिहासिक जीत का भरोसा है.’

Tags: Amit shah, Amit shah news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool