- Hindi News
- Business
- Vistara Airlines Pilot Crisis Update; Mumbai Delhi Bangalore Flights Cancelled
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (MoCA) ने फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी के संबंध में विस्तारा से डीटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस की स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले सप्ताह 100 ज्यादा उड़ाने कैंसिल की हैं। वहीं, 160 से ज्यादा उड़ानों को देरी से चलाया है।
पायलट की कमी से जूझ रही एयरलाइन ने आज मॉर्निग शेड्यूल की 38 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। इसमें मुंबई से 15, दिल्ली से 12 और बैंगलुरु से 11 उड़ाने कैंसिल की गई हैं। कंपनी ने कल यानी 1 अप्रैल को भी करीब 50 उड़ाने रद्द की थीं।
कंपनी ने उड़ानों में कटौती की, रिफंड भी देगी
ऐसे में कंपनी ने उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया है। विस्तारा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। एयरलाइन कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी करेगा।
प्रॉपर कनेक्टिविटी के लिए कम होंगी फ्लाइट्स
विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं और कई देरी चली हैं। हम इसे स्वीकार करते हैं। कस्टमर्स को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी टीम इसे कम करने में जुड़ी है। इसलिए हमने फ्लाइट्स की संख्या कम करने का फैसला लिया है, जिससे हम अपने नेटवर्क में बेहतर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित कर सकें।’
डोमेस्टिक रूट्स में बड़े फ्लाइट B787-9 ड्रीमलाइनर और A321neo तैनात
एयरलाइन ने बताया कि डोमेस्टिक रूट्स में बड़े फ्लाइट B787-9 ड्रीमलाइनर और A321neo जैसे बड़े फ्लाइट को भी तैनात किया गया है, जिससे एक बार में ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्री उड़ान भर सकें। विस्तारा ने कहा कि कस्टमर्स को वैकल्पिक फ्लाइट ऑप्शंस के साथ नियमों के तहत रिफंड भी ऑफर किया जा रहा है।
स्पाइसजेट ने साप्ताहिक फ्लाइट ऑपरेशन को 26% कम किया
इससे पहले नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपकमिंग समर सेड्यूल में अपने साप्ताहिक फ्लाइट ऑपरेशन को 26% तक कम करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक, पायलट की कमी और एयरक्राफ्ट के लीज के किराया में बढ़ोतरी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन बढ़ाने में दिक्कत हो रही है।
2024 का समर शेड्यूल 31 मार्च से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान एयरलाइन मौजूदा विंटर शेड्यूल के 2,240 उड़ानों के मुकाबले 1,657 फ्लाइट्स का ही ऑपरेशन करेगी। इससे पहले 2023 के समर शेड्यूल में कंपनी ने 2,132 प्लान्ड उड़ानों के लिए आवेदन किया था, जो एक साल पहले यानी 2022 के समान अवधि के मुकाबले करीब 30% कम था।
यह खबर भी पढ़ें…
उड़ान में ज्यादा देरी होने पर पैसेंजर्स बाहर निकल सकेंगे: टाइमिंग का जिक्र गाइडलाइन में नहीं; फैसला एयरलाइंस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी पर छोड़ा
बोर्डिंग के बाद फ्लाइट की उड़ान में अगर ज्यादा देरी होगी, तो अब पैसेंजर्स को विमान में बैठे-बैठे लंबा इंतजार नहीं करना होगा। वे फ्लाइट से उतर सकते हैं। एयरलाइन कंपनियों को अब अपने यात्रियों को एयरपोर्ट के एग्जिट गेट यानी डिपार्चर गेट से बाहर निकालने की परमिशन दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें…
स्पाइसजेट ने समर शेड्यूल में 26% उड़ानें कम कीं: पायलट की कमी और एयरक्राफ्ट किराया को ठहराया जिम्मेदार, 1,657 फ्लाइट ही ऑपरेट करेगी कंपनी
नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपकमिंग समर सेड्यूल में अपने साप्ताहिक फ्लाइट ऑपरेशन को 26% तक कम करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक, पायलट की कमी और एयरक्राफ्ट के लीज के किराया में बढ़ोतरी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…