Search
Close this search box.

पांचवी पास इस महिला ने राजस्थान में उगाये सेब और अनार, आमदनी 25 लाख, जानिए कैसे – News18 हिंदी

UP Board Result 2019: कभी जिसे केवल 1.25 एकड़ बंजर जमीन देकर यह ताना दिया गया था कि उनके देवरों की कमाई से ही उनके बच्चे पल रहे हैं. आज वही संतोष देवी, उसी सवा एकड़ जमीन से सालाना 25 लाख रूपये कमा रही हैं. यह कहानी है, राजस्थान के सीकर जिले के बेरी गांव में शेखावती फार्म चलाने वाली, कृषि वैज्ञानिक की उपाधि से सम्मानित, संतोष देवी खेदड़ और उनके पति राम करण खेदड़ की.

राजस्थान के झुंझुनू जिले के कोलसिया गांव में जन्मी संतोष देवी के पिता दिल्ली पुलिस में थे. वे चाहते थे कि उनकी दोनों बेटियां भी दिल्ली में रहकर पढ़ें. लेकिन संतोष  का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. उन्होंने किसी तरह पांचवी तक दिल्ली में पढ़ाई की, फिर उनका मन गांव की ओर ही भागने लगा. गांव वापस आते ही संतोष ने खेती के सारे गुर सीख लिए. 12 साल की होने तक संतोष को वह सब कुछ आता था, जो एक किसान को आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! आज आएगा UP Board 10th, 12th का Result, इतना % है पासिंग मार्क्स

साल 1990 में 15 साल की संतोष का विवाह राम करण से और उनकी छोटी बहन की शादी राम करण के छोटे भाई से करा दी गई. रामकरण के संयुक्त परिवार में उनके बाकी दो भाई अच्छी नौकरियों में थे, इसलिए परिवार के 5 एकड़ खेत का काम वे और संतोष संभालने लगे. साल 2005 में संतोष के पति राम करण को होमगार्ड की नौकरी मिल गयी, लेकिन तनख्वाह सिर्फ़ 3000 रूपये ही मिलते थे. इससे गुज़ारा हो पाना मुश्किल था.

(यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे सबसे पहले देखने के लिए यहां क्लिक करें

राम करण जहां होमगार्ड की नौकरी करते थे, वहां किसी ने उन्हें बहुत पहले अनार लगाने का सुझाव दिया था. संतोष को यह बात याद आई और उन्होंने इस सुझाव पर अमल करने का फ़ैसला किया. सबसे पहले संतोष देवी ने 220 अनार के पौध खरीदे और उन्हें अपने खेत में लगाया. इसकी सिचाई के लिए संतोष देवी ने ड्रिप प्रणाली का प्रयोग किया. इससे साल 2011 में उन्हें 3 लाख रूपये का मुनाफा हुआ.

खेदड़ परिवार की सफ़लता को देखते हुए, आस-पास के किसान भी बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने भी अनार लगाना चाहा. पर ज़्यादातर किसानों को इसमें सफ़लता न मिलने से, वे संतोष देवी के पास मदद मांगने आते. संतोष देवी उन्हें अपने अनुभवों से सीखे हुए सारे उपाय भी बताती, इस तरह 2013 में ‘शेखावाती कृषि फार्म एवं नर्सरी उद्यान रीसर्च सेंटर’की शुरुआत हुई. संतोष देवी ने बताया कि इस साल उन्होंने करीब 15000 पौध बेचे हैं, जिससे उन्हें 10-15 लाख की अतिरिक्त आय हुई है.

ये भी पढ़ें –

UP Board Result 2019 को लेकर ‘ग्रीवांस सेल’ का गठन, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

UP Board results: परिणाम आने से पहले ही फेल हुए 6,69,860 छात्र!

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

Tags: Rajasthan news, UP Board High School Results, UP Board Inter Results, UP Board Results

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool