नाहन. हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दीपक शर्मा को महिला खिलाड़ियों से मारपीट के आरोपों में गिऱफ्तार किया गया है. हालांकि, कोर्ट ने अब उन्हें जमानत दे दी है. उधर, हिमाचल प्रदेश की सिरमौर जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने सचिव दीपक शर्मा का समर्थन किया है. नाहन में फुटबॉल एसोसिएशन के जिला महासचिव राकेश पाहवा मीडिया से बातचीत की.
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव राकेश पाहवा का कहना है कि दीपक शर्मा पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद है. जब तक कोई जांच रिपोर्ट सामने नहीं आती है, तब तक उनके खिलाफ कुछ भी कहना और निलंबन की मांग करना जल्दबाजी है. उन्होंने यह भी कहा कि नाहन में कुछ लोगों ने आरोप दीपक शर्मा पर जो लगाए गए थे, वह पूरी तरह गलत हैं
उन्होंने कहा कि दीपक शर्मा कई साल से फुटबॉल खेल को लेकर समर्पित रहे हैं और कई नए खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों को दिए हैं और उनका हमेशा फुटबॉल के प्रति समर्पण रहा है गौर हो कि दीपक शर्मा मौजूदा में सिरमौर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. साथ ही वह हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव और ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के सदस्य भी हैं.
क्या है मामला
दरअसल, पहली बार भारतीय महिला लीग-2 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हिमाचल प्रदेश की खड्ड एफसी टीम भी हिस्सा ले रही है. इसमें दो महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाया थी कि जब वह अपने कमरे में खाना बना रही थीं तो दीपक शर्मा ने उनसे मारपीट की. गोवा में 28 मार्च का यह मामला है. बाद में महिला खिलाड़ियों की शिकायत पर आरोपी को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
.
Tags: Goa news, Goa police, Himachal Polls, Himachal pradesh, Indian Football Team, Nahan, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 14:02 IST