Search
Close this search box.

बेटियों की बेहतर भविष्य के लिए हो जाएं चिंता मुक्त, इस स्कीम के बारे में सुनकर हो जाएंगे खुश

रामकुमार नायक/रायपुरः बेटियों के भविष्य को लेकर अब और चिंता करने के आवश्यकता नहीं है. बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इनमें सुकन्या समृद्धि योजना है, जो लड़कियों का भविष्य सुरक्षित करने का काम करती है. इस योजना की मदद से पढ़ाई से लेकर शादी के खर्च में सहायता मिलती है. ऐसे में माता पिता या अभिभावकों को अपनी लाड़ली बेटी की सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहिए.

भारतीय डाक विभाग के उप डाकपाल गनपत पटेल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को भारत सरकार के द्वारा किया गया था. यह योजना मुख्य रूप से 0 से 10 वर्ष उम्र के बच्चियों के लिए बनाई गई है. इसके लिए बच्चियों का खाता पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलता है. दूसरे सेविंग अकाउंट की तुलना में इसमें ज्यादा ब्याज दर प्राप्त होता है.

15 साल तक जमा करने होते हैं पैसे
वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 8 प्रतिशत ब्याज दर है. सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं. खाता खोलने के लिए कम से कम 250 रुपए और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए पैसे जमा करना होगा. 15 साल तक जमा करना है. 15 साल के बाद जमा करने की आवश्यकता नहीं है.

जैसे ही खाते की उम्र 21 वर्ष होगी तब मैच्यूरिटी की राशि खाताधारक को मिलेगा. जिस बच्ची के नाम से खाता है अगर उसकी उम्र 18 साल है या शादी हो जाने की स्थिति में जमा राशि के 50% हायर एजुकेशन के नाम पर निकाल सकते हैं. इसके अलावा टैक्स में छूट भी मिलती है. एक वित्तीय वर्ष में अधितकम डेढ़ लाख रुपए जमा करा सकते हैं.यह राशि एक बार आय अलग अलग दिनों में जमा करा सकते हैं. चक्रवर्ती ब्याज के तहत इसमें ब्याज की राशि वापस मिलती है.

आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और माता – पिता का पेन कार्ड, आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. साथ ही दोनो के दो -दो फ़ोटो की जरूरत होती है. अधिक जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग के उप डाकपाल गनपत पटेल के मोबाइल नंबर 9770899393 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool