Search
Close this search box.

‘मेरा जीवन खुली किताब…’ कोयला घोटाले पर पहली बार बोले नवीन जिंदल – News18 हिंदी

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी और उद्योगपति नवीन जिंदल ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने कैथल के सरकारी कॉलेज के पास और कलायत में जनसभाएं की. इस दौरान वह लोगों के बीच पहुँचे और भाजपा के लिए वोट करने की अपील की. कलायत में उनके साथ पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा रही और कैथल में जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर व विधायक लीला राम साथ रहे.

कलायत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पहली बार नवीन जिंदल कोयला घोटाले पर बोलते नज़र आए. उन्होंने कहा-  मैंने कोई गलत काम नहीं किया. 10 साल से आरोप लग रहे हैं. हमने सरकार को लाखों करोड़ों रुपये का टैक्स भी दिया है. उन्होंने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है. मैं पाक-साफ निकलूंगा और मुझ पर सिर्फ आरोप लगे हैं.

कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन जिंदल ने कहा कि कार्यकर्ता मीटिंग में हज़ारों लोग शामिल हो रहे हैं और लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि माननीय मोदी जी के विकसित भारत के सपने को लेकर लगातार लोग उनसे जुड़ रहे हैं. पिछले कार्यकाल में कौन से ऐसे विकास कार्य रह गए थे, जिन्हें नवीन जिंदल पूरा करना चाहते तो इस पर कहा कि विकास कार्य कभी ख़त्म नहीं होते. सकारात्मक रूप से काम करना और लोगों के जीवन को बेहतर बनाना ही विकास है. भाजपा की नीतियों पर चलकर हम और अधिक विकास करवाएंगे और विकसित भारत की तरफ़ हम बढ़े, यही हमारा सपना है.

Lok Sabha Elections: ‘मेरा जीवन खुली किताब…’ कोयला घोटाले पर पहली बार बोले नवीन जिंदल

कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल

नवीन जिंदल इससे पहले कुरुक्षेत्र के सांसद रहे हैं. वह 2004 से 2014 तक दस साल यहां से सांसद रहे थे. कांग्रेस की तरफ से यहां से चुनाव लड़ा और जीता था. लेकिन इस बार हाल ही में उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा और भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने उन्हें यहां से प्रत्याशी बनाया है.

Tags: Haryana News Today, Kurukshetra News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Nipun Jindal

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool