Search
Close this search box.

ताप बढ़ती रही और वह तड़पती रही…चिल्लाती रही, पंचायत उसकी ‘अग्नि परीक्षा’ ले रही थी, बिहार में वीभत्स घटना

हाइलाइट्स

छपरा में डायन का आरोप लगा महिला को गर्म राड से दागा.
पीड़ित महिला ने सारण DIG से लगाई सुरक्षा की लगाई गुहार.
महिला बोली- गांव लौटने पर परिवार को मारने की दी धमकी.

छपरा. अपने अग्नि परीक्षा का नाम तो सुना होगा.. जिसे मां सीता ने अपनी पवित्रता को साबित करने के लिए भगवान श्रीराम के कहने पर दिया था. छपरा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक महिला को अपनी पवित्रता का साबित करने के लिए अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा है. उक्त महिला के हाथों पर भारी पंचायत में गरम लोहा रख दिया गया जिससे वह तड़पने लगी. हैरान करने वाली यह घटना सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद से ही जो भी यह सुन रहा है वह सकते में पड़ जा रहा है.

दरअसल, महिला पर डायन होने का आरोप लगा था. महिला डायन है या नहीं है, इसकी जांच के लिए भरी पंचायत ने महिला के हाथों पर गरम लोहा रखवा दिया. इस घटना के एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, सारण एसपी गौरव मंगला के निर्देश पर तरैया थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

सीवान में सामने आई दिल दहलाने वाली घटना
पूरा मामला सिवान जिले के बसतपुर थाना क्षेत्र के कुकुमपुर गांव की है. इस घटना के बाद महिला का पूरा परिवार सदमे में है और गांव छोड़कर छपरा में शरण लिए हुए हैं. पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है. पीड़िता ने सारण डीआईजी से भी न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने इस संबंध में तरैया थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है.

गांव के लोगों ने महिला को प्रताड़ित किया
पीड़िता ने बताया कि उसके गांव के दर्जनों लोग उस पर डायन होने का आरोप लगाया. इसके बाद उसको पकड़कर एक सुनसान जगह लेकर गए और एक लोहे के टुकड़े को गर्म किया और गर्म लोहे को हाथ पर रखकर प्रताड़ित करने लगे. महिला असहनीय पीड़ा से चिल्लाने लगी. इसके बाद भी दर्जनों लोगों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते रहे और डायन होने की सजा देने के नाम पर प्रताड़ित करते रहे.

महिला ने तरैया थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई
बताया जा रहा है कि जब महिला बेसुध होकर गिर गई तो प्रताड़ित करने वालों ने धमकी दी कि तुम गांव छोड़ कर यहां से चली जाओ, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे, बेटी और पति को भी मर देंगे. महिला धमकी से डर कर घायल अवस्था में तरैया के रामबाग में अपने रिश्तेदार के यहां छिपी हुई है और तरैया थाने में न्याय का गुहार लगायी है. तरैया थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला सिवान जिले का है, लिहाजा कि दर्ज कर मामले को जांच के लिए सिवान भेज दिया गया है.

Tags: Bihar crime news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool