भाजपा में शामिल पार्षद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालंधर की सियासत में फिर उठा पटक देखने को मिली है जहां उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई पार्षद आप में शामिल हुए थे वह भाजपा में शामिल हो गए हैं। सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भाजपा में शामिल होने के बाद जालंधर से करीब एक दर्जन से ज्यादा पार्षदों चंडीगढ़ में बीजेपी शामिल हुए हैं। चंडीगढ़ में पार्षदों को रिंकू ने बीजेपी में शामिल करवाया।
बता दें कि उक्त जॉइन से पहले शहर से बाहर एक प्राइवेट प्लेस पर सभी की बैठक करवाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, आज चंडीगढ़ में बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे चर्चित नाम कमलजीत सिंह भाटिया का है। उनके साथ सौरभ सेठ, कविता सेठ, विपन कुमार उर्फ बब्बी चड्ढा, अमित सिंह संधा, मनजीत सिंह टीट, राधिका पाठक, करण पाठक, वरेश मिंटू, हरविंदर लाडा सहित अन्य नेता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रिंकू और अंगुराल के बीजेपी में शामिल होते ही पूरे शहर में उन्होंने अपने साथी नेताओं के साथ बातचीत शुरू कर दी थी। जिसके बाद कल यानी शनिवार को मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया। बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में ज्यादातर आप-कांग्रेसी पार्षद हैं, जोकि अपने एरिया में काफी पैठ रखते हैं।