Search
Close this search box.

CAA: ‘प्रॉपर्टी छोड़कर हिंदुस्तान आए थे…’ नागरिकता कानून पर क्या बोला 20 साल पहले पाकिस्तान से आया हिंदू परिवार?

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार ने नागरिक संशोधन बिल (CAA) लागू होने पर खुशी जताई है. इन लोगों ने मिठाइंया बांट अपनी खुशी का इजहार किया. फतेहाबाद के रतिया (Ratia, Haryana) में पिछले दो दशकों से रह रहे इस परिवार के लोगों ने केंद्र सरकार जताया और कहा कि अब उन्हें आस है कि उन्हें भी भारत की नागरिकता मिलेगी. इसके बाद उन्हें भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा.

बुजुर्ग सोनाराम ने बताया कि वह पाकिस्तान में रहते थे. लेकिन वहां पर, उनके साथ जुल्म किया जाता था. सलूक से वे तंग आकर भारत में आकर बस गए, लेकिन उन्हें यहां की नागरिकता न मिलने के कारण काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ी. उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान में अपनी सारी जमीन जायदाद छोड़कर चले आए थे और यहां एक कच्चे मकान में किसी तरीके से गुजार कर रहे थे. नागरिकता न होने के कारण उन्हें सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ नहीं मिल पा रहा था. अब यह कानून बनने से उन्हें काफी खुशी हुई है. उनके परिवार में उत्सव जैसा माहौल है.

इसी परिवार के युवा संजीव कुमार ओम प्रकाश तथा महिला सुमित्रा देवी ने बताया कि जैसे ही भारत सरकार के इस निर्णय की सूचना उन्हें मिली, वह खुशी से झूम उठे. उन्होंने बताया कि भारत और भारत के संविधान में उनका पूरा विश्वास है.  उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम की अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी उन्होंने जश्न मनाया था. 20 वर्ष हो चुके हैं उन्हें भारत में आए हुए, कई बार शासन और प्रशासन के आगे वे नागरिकता के गुहार लगा चुके थे, मगर उन्हें नागरिकता नहीं मिल पा रही थी, जिससे वे काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे थे.

CAA: ‘प्रॉपर्टी छोड़कर हिंदुस्तान आए थे...’ नागरिकता कानून पर क्या बोला 20 साल पहले पाकिस्तान से आया हिंदू परिवार?

सीएए लागू होने से काफी खुश हैं

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत सरकार का वह धन्यवाद करते हुए कहा कि अब यह कानून के लागू होने के बाद उन्हें आशा है कि उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूरी हो जाएगी. हरियाणा में इसी तरह पाकिस्तान से आए हुए कई हिंदू परिवार रहते हैं. वह अब सीएए लागू होने से काफी खुश हैं.

Tags: Anti-CAA Protest, CAA Law, Government of Haryana, Haryana news live, Haryana News Today

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool