Search
Close this search box.

Weather Hits, Farmers Helpless, Frustrated Over Not Getting Adequate Compensation, Punjab Government Claims – Amar Ujala Hindi News Live – मौसम की मार, किसान लाचार:पर्याप्त मुआवजा न मिलने से हताश, पंजाब सरकार का दावा

Weather hits, farmers helpless, Frustrated over not getting adequate compensation, Punjab government claims

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


किसान साल पर खेत में जी तोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन मौसम की मार के आगे वह लाचार हो जाते हैं। कभी सूखा, तो कभी बाढ़, कभी बेमौसमी बारिश, तो कभी ओलावृष्टि… हर साल इससे किसानों को करोड़ों का नुकसान होता है। प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए किसानों के पास कोई पुख्ता इंतजाम न होने के कारण नुकसान उठाने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है।

ऐसे में किसान सिर्फ सरकार की तरफ से दिए जाने वाले मुआवजे पर ही निर्भर हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें नुकसान का पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल पाता, जबकि सरकार का दावा है कि किसानों को पूर्व सरकारों की तुलना में अधिक मुआवजा दिया जा रहा है। सरकार की तरफ से विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा जारी किया जाता है। इसके अलावा बाढ़ से निपटने के लिए भी समय-समय पर उचित सुरक्षा प्रबंध किए जाते हैं।

वर्ष 2023 में जुलाई महीने में आई बाढ़ के कारण करीब 6.25 लाख एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई थी, जिससे किसानों को करीब 1300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वर्ष 2023 में जुलाई व अगस्त माह के दौरान किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। प्रमुख रूप से पटियाला, संगरूर, मोहाली, रूपनगर, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब आदि जिलों में सर्वाधिक नुकसान हुआ था। पंजाब के 18 जिले बाढ़ के से प्रभावित हुए थे।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool