हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित करेगा. 10वीं कक्षा के नतीजों में 1 लाख 11 हज़ार 977 बच्चों के भविष्य का फ़ैसला आज सामने आएगा. न्यूज 18 की वेबसाइट https://hindi.news18.com/ पर भी आप नतीजे देख सकते हैं. जानकारी के अनुसार, करीब 12 बजे शिक्षा बोर्ड धर्मशाला परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. इससे पहले, 22 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड घोषित कर चुका है.
गौरतलब है कि बीते साल 1 लाख 9 हज़ार 782 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 68 हज़ार 946 छात्र ही परीक्षा में पास हो पाए थे, जबकि 15 हजार 241 छात्रों को कम्पार्टमेंट आई थी. बीते साल दसवीं का परिणाम 63.39 फ़ीसदी रहा था. इस बार छात्र बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं.
हिमाचल बोर्ड के 10वीं के नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. 1980 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया था.
ये भी पढ़ें:
सुर्खिया: ‘जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाएगी भाजपा’, रामपुर में तेंदुए का आतंक
‘वीरभद्र सिंह की बातों की ना हम बुरा मानते हैं न लोग, वह ऐसे दौर में हैं कुछ भी कह देते हैं’
.
Tags: Board Results, Himachal pradesh news, Hp board result
FIRST PUBLISHED : April 29, 2019, 09:31 IST