Search
Close this search box.

Punjab: Know Who Is Dinesh Singh Babbu, Bjp Gave Ticket From Gurdaspur Lok Sabha – Amar Ujala Hindi News Live

Punjab: Know who is Dinesh Singh Babbu, BJP gave ticket from Gurdaspur Lok Sabha

सनी देओल, दिनेश सिंह बब्बू
– फोटो : इंटरनेट

विस्तार


पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस बार कोई फिल्मी सितारा नहीं, पठानकोट जिले के विधानसभा हलका सुजानपुर से पूर्व विधायक दिनेश सिंह बब्बू को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। बब्बू सुजानपुर से तीन बार विधायक और 2012 में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं। दशकों बाद भाजपा ने स्थानीय नेता पर इस बार दांव खेला है। इसका कारण यह भी है कि सांसद सनी देओल ने पांच साल क्षेत्र से दूरी बनाए रखी। जिस कारण लोगों का विश्वास बाहरी नेता पर नहीं रह गया। 

बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट हॉट सीटों में जानी जाती है और इस सीट पर भाजपा काफी मजबूत रही है। भाजपा के उम्मीदवार अन्य पार्टियों के नेताओं को बड़ी लीड से पराजित करते रहे हैं। लेकिन इस बार चारों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, आप, अकाली दल व भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। यहां अकाली भाजपा अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरेंगी। भाजपा फिल्मी सितारों के दम पर एक तरफा चुनाव जीतती रही है। 

तीन बार सुजानपुर से विधायक रहे बब्बू, कार्यकर्ता के रूप में शुरू की थी राजनीति

दिनेश सिंह ने 1995 में भाजपा की तरफ से एक कार्यकर्ता के रूप में राजनीति की शुरूआत की थी। भाजपा ने 2007 में पहली बार उन्हें विधानसभा की सुजानपुर से टिकट दिया था। बब्बू सुजानपुर हलके से 2007, 2012 व 2017 में लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे। वह पहली बार 2022 में सुजानपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार नरेश पुरी से चुनाव हारे। 

तीन लाख से जायदा राजपूत वोटरों की मिल सकती है स्पोर्ट

दिनेश सिंह बब्बू राजपूत बिरादरी से आते हैं। संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में तकरीबन 13 लाख मतदाता हैं जिनमें तीन लाख से ज्यादा मतदाता राजपूत बिरादरी के होने का खुद राजपूत बिरादरी दावा करती है। अब बब्बू को बिरादरी के मतदाताओं की स्पोर्ट मिल सकती है। 

दिनेश सिंह बब्बू की प्रोफाइल

  • शिक्षा – अंडर ग्रेजुएट
  • आयु-62 वर्ष
  • गांव – भंगोल (पठानकोट)
  • राजनीति – 3 बार सुजानपुर से विधायक व एक बार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रहे। इसके अलावा भी जिला स्तर के विभिन्न पदों पर रहे हैं।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool