केंद्रीय रक्षा मंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने सिरसा पहुंचेंगे, पोते हरिद्वार में करेंगे अस्थि विसर्जन

केंद्रीय रक्षा मंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने सिरसा पहुंचेंगे, पोते हरिद्वार में करेंगे अस्थि विसर्जन

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रविवार को सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचकर पूर्व CM ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री आज सिरसा में उनके तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचेंगे। वह हेलिकॉप्टर से आएंगे, हालांकि उनके आने का समय अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

इस बीच, ओम प्रकाश चौटाला के पोते कर्ण और अर्जुन चौटाला रविवार को उनके दादा की अस्थियां लेकर हरिद्वार रवाना हो गए हैं। वे आज गंगा में ओपी चौटाला की अस्थियां प्रवाहित करेंगे।

ओपी चौटाला (89) का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाउस लाया गया, जहां 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

चौटाला के निधन पर कई नेता शोक व्यक्त करने के लिए तेजा खेड़ा पहुंचे। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, यारी इंटरनेशनल संस्था के चेयरमैन रणबीर सिंह लोहान और पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने चौटाला परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। कृष्ण पाल गुर्जर ने ओपी चौटाला के योगदान को अद्वितीय बताते हुए कहा कि उनका जाना हरियाणा और देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

इसके अलावा, ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी जिंदगी के अनुभवों को डायरी में लिखा था। इन डायरी के आधार पर उनकी दो पुस्तकें जल्द ही प्रकाशित होने वाली हैं – एक उनकी आत्मकथा और दूसरी “मेरी विदेश यात्रा”, जिसमें चौटाला द्वारा की गई लगभग 119 देशों की यात्रा का विवरण होगा। ओपी चौटाला हर दिन उर्दू में डायरी लिखते थे, और इन डायरियों का हिंदी में अनुवाद किया जा चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool