हरियाणा के हिसार जिले में बीती रात एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें ईंट भट्ठे पर सो रहे करीब 20 बच्चों पर दीवार गिर गई। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में 3 महीने की निशा, 9 साल के सूरज, 9 साल के विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब बच्चों के परिजन पास में काम कर रहे थे।
मजदूर ओमप्रकाश ने बताया कि रात करीब 12 बजे लगभग 25 मजदूर काम कर रहे थे, और सभी बच्चे चिमनी के पास बने दीवार के सहारे सो रहे थे। यह दीवार चारों ओर से घिरी हुई थी, और दीवार के गिरने के कारण बच्चे उसके नीचे दब गए। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन एक बच्ची की रास्ते में मौत हो गई।
प्रत्याक्षदर्शी कृष्ण कुमार के अनुसार, रात के समय बच्चों का कुछ हिस्सा खेल रहा था और कुछ बच्चे सो रहे थे, जब दीवार गिर गई। हादसे के बाद सभी ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। भट्ठा मालिक भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का इलाज शुरू किया।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर अपने परिवारों को ठंड से बचाने के लिए दीवार के पास बुलाकर बच्चों को सुला रहे थे, क्योंकि रात को काम करने की वजह से उनके पास कोई और जगह नहीं थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्चों के शव को शवगृह में रखा गया है।