पंजाब के जालंधर देहात पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े 84 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की। यह कार्रवाई चार अलग-अलग मामलों में की गई है। जालंधर देहात के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस पिछले चार महीनों से सख्त कार्रवाई कर आपराधिक तत्वों पर कड़ी नकेल कस रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्तियां अब भारत सरकार के नाम पर हैं और इन्हें कानून के अनुसार नीलाम किया जाएगा।
इस कार्रवाई में कपूरथला निवासी हरीश कुमार उर्फ मोनू की कार, होशियारपुर निवासी लखवीर चंद का 52 लाख रुपए का 9 मरले का प्लॉट, मेहतपुर निवासी प्रेम सिंह का 11 कनाल 1 मरले का प्लॉट, और मकसूदां निवासी सोनू कुमार का 5 मरला का रिहायशी मकान शामिल हैं। ये सभी संपत्तियां नशे के व्यापार से अर्जित की गई थीं।