चंडीगढ़ के सेक्टर-38 मोटर मार्केट में एक चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में कार सवार दंपती ने समय रहते अपनी जान बचा ली, जबकि दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना सेक्टर-39 के निवासी पंकज और उसकी पत्नी के साथ घटी, जो अपनी गाड़ी को ठीक करवाने के लिए मोटर मार्केट आए थे। गाड़ी के इंजन से ऑयल लीक हो रहा था, और जैसे ही वे सेक्टर-38 पहुंचे, शोर मचने पर आसपास के लोग समझ गए कि गाड़ी में आग लग गई है। पंकज और उसकी पत्नी ने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
पंकज ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने फौरन दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन नुकसान हो चुका था।