पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कल अमृतसर के दौरे के बाद देर शाम अचानक जालंधर का दौरा किया। उन्होंने जालंधर सिटी और जालंधर देहात पुलिस के अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा और जालंधर देहात के एसएसपी हरकपालप्रीत सिंह खख भी मौजूद थे।
डीजीपी यादव ने बैठक के बाद कर्मचारियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “जमीनी स्तर पर पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाना बेहद जरूरी है, क्योंकि असल में पुलिस कर्मी ही अपराधों से सीधे तौर पर निपटते हैं।”
डीजीपी ने एसएचओ और अन्य निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समाज में संगठित अपराध और छोटे-मोटे अपराधों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें और उनका थाना स्तर पर ही समाधान करें।
गौरव यादव ने जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा और एसएसपी हरकपालप्रीत सिंह खख की अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए सराहना की।