Search
Close this search box.

You can do dropshipping business with less investment | कम इन्वेस्टमेंट में कर सकते हैं ड्रॉपशिपिंग बिजनेस: इसमें ऑफलाइन स्टोर और वेयरहाउस की जरूरत नहीं, लेकिन इसमें मार्जिन कम

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अगर आप कोई ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ड्रॉपशिपिंग बिजनेस मॉडल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह एक ऐसा मॉर्डन ऑनलाइन बिजनेस मॉडल है, जिसमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। इस खबर में हम ड्रॉपशिपिंग क्या है, इसके फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं…

ड्रॉपशिपिंग में प्रोडक्ट को खरीदे और वेयरहाउस में स्टोर किए बिना बेच सकते हैं। इसे पारंपरिक रिटेल बिजनेस मॉडल की तरह ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होती। बस आपको एक ऑनलाइन स्टोर खोलना होगा और उन सप्लायर्स के साथ टाईअप करना होगा, जिनके प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं। टाईअप होने के बाद आपको ये प्रोडक्ट अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करने होंगे।

ड्रॉपशीपिंग की प्रोसेस बहुत सरल है। इसको 4 स्टेप्स में समझते हैं…

  • रिटेलर को उन प्रोडक्ट को अपलोड करना होता है जिन्हें वह अपनी वेबसाइट पर बेचना चाहता है।
  • कस्टमर्स वेबसाइट पर जाते हैं, प्रोडक्ट की प्राइस सहित अन्य डिटेल्स को देखकर ऑर्डर प्लेस करते हैं।
  • रिटेलर को ऑर्डर डिटेल रिसीव होती है, जिसे वह सप्लायर को भेज देता है।
  • इसके बाद सप्लायर ऑर्डर को पैक करके ऑनलाइन स्टोर के लेबल और ब्रांडिंग के साथ शिप करता है।

ड्रॉपशिपिंग को लेकर हमने इस सर्विस को प्रोवाइड करने वाली एक कंपनी सोर्सइंफी के फाउंडर पारस ठक्कर से भी बात की…

1. भारत में वर्तमान में आपकी उपस्थिति किन क्षेत्रों में है? आगे की विस्तार योजना?
हमारी पूरे भारत में प्रजेंस हैं। हम ड्रॉपशिपिंग सर्विस के साथ D2C ब्रांडों के लिए चीन से प्रोडक्ट का इंपोर्ट भारत में करते हैं। हम चीन से लेकर US ईकॉमर्स तक अपने बिजनेस को तेजी से विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही हम चीन-से-भारत इंपोर्ट सर्विस के लिए जस्ट-इन-टाइम मॉडल को इम्प्लीमेंट करने की योजना बना रहे हैं।

2. आपके टारगेट क्लाइंट कौन हैं? आप वर्तमान में कितने लोगों के साथ काम कर रहे हैं?
हमारे टारगेंट क्लाइंट में मुख्य रूप से वे लोग शामिल हैं जो ऑनलाइन रेवेन्यू स्ट्रीम्स का फायदा उठाना चाहते हैं। अभी हमारे साथ 250 से ज्यादा लोगों जुड़े हुए है, जिनमें से 100 लगातार ऑर्डर देते रहते हैं।

3. अगले 18-24 महीनों में न्यू कस्टमर्स एक्विजिशन को लेकर आपकी क्या उम्मीदें हैं? आप कितने ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं?
अगले 18 से 24 महीनों में हम नए कस्टमर्स के एक्विजिशन में जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद कर रहे हैं, जो 10% से 15% तक हो सकता है। वहीं, हम हर महीने 50-75 लाख ऑर्डर हर महीने आने की भी उम्मीद कर रहे हैं।

4. आप कितना फंड जुटाने की योजना बना रहे हैं और उसे कहां इस्तेमाल करेंगे?
हम मिनिमम 4 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रहे हैं। इस फंड का इस्तेमाल टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, ह्यूमन कैपिटल बढ़ाने, कम्युनिटी इंगेजमेंट इनिशिएटिव को बढ़ाने और नेटवर्किंग प्रोग्राम करने सहित अन्य कामों में यूज किया जाएगा

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool