हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को भाजपा सरकार से बड़ा झटका लगा है। सरकार ने जननायक जनता पार्टी (JJP) के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय को खाली करने का आदेश दिया है। यह मुख्यालय पिछले पांच साल से चंडीगढ़ के सेक्टर 3 में स्थित विधायक फ्लैट में चल रहा था, जो पहले दुष्यंत चौटाला की मां और विधायक नैना चौटाला के नाम पर अलॉट किया गया था।
15 दिन का नोटिस जारी
भाजपा सरकार ने JJP को मुख्यालय खाली करने के लिए 15 दिन का नोटिस दिया था। सरकार का यह कदम हाल ही में प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद लिया गया, जिसमें चुनाव हार चुके पूर्व विधायकों से उनके फ्लैट खाली कराए जा रहे हैं, ताकि नए विधायक को आवंटन किया जा सके।
पार्टी का मुख्यालय अब पंचकूला में
JJP से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब पार्टी का मुख्यालय पंचकूला में खोला जाएगा। चर्चा है कि यह ऑफिस दुष्यंत चौटाला के निजी आवास सेक्टर 21 स्थित स्थान पर खोला जा सकता है।
3 महीने की मोहलत की थी मांग
जब JJP को सरकारी आदेश मिला, तब पार्टी ने 3 महीने की मोहलत मांगी थी, लेकिन सरकार ने 15 दिन से अधिक समय देने से इनकार कर दिया, जिसके कारण पार्टी को अपना मुख्यालय खाली करना पड़ा।