लुधियाना में सहकारी समिति चुनाव को लेकर हंगामा, पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप
लुधियाना के रायकोट कस्बे के ताजपुर गांव में गुरुवार को सहकारी समिति चुनाव के नामांकन दाखिल करने के दौरान भारी हंगामा हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया और इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों के सामने लटककर वाहनों को रोकने की कोशिश की। पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों की पगड़ियां उतर गईं, जिसे गांववासियों ने कड़ी निंदा की।
घटना के बाद सहकारी समिति के गेट पर धरना शुरू हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई को मनमानी बताया। रिटर्निंग अधिकारी ने 8 सदस्यों को विजयी घोषित किया जबकि 16 अन्य के नामांकन रद्द कर दिए। इससे नाराज प्रत्याशियों के समर्थक धरने पर बैठ गए। घटना स्थल पर थाना सदर और थाना सिटी की पुलिस के साथ-साथ SDM और DSP भी पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।
चुनाव में 24 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, जिनमें से 16 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया। इन 8 उम्मीदवारों के कागज सही पाए गए, जो सत्ताधारी दल के थे, जबकि विपक्षी दल के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए।