दिल्ली के मंगोलपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या, केजरीवाल ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया। घटना के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल बना हुआ है। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, और पुलिस पुरानी रंजिश या किसी अन्य कारण से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि दो से तीन बदमाशों ने इस हत्या को अंजाम दिया। युवक की हत्या के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं और पूछ रहे हैं कि युवक ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो उसकी जान ले ली गई।
इस वारदात को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “कल रात मंगोलपुरी में सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परसों दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे।” केजरीवाल ने इस घटना को लेकर दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई है।