माछीवाड़ा-सम्राला रोड पर ट्राला पलटने से चालक की मौत, छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाली गई लाश
पंजाब के माछीवाड़ा-सम्राला रोड पर स्थित गांव ऊरना मोड़ के पास आधी रात को हुए एक हादसे में ट्राला चालक रंजीत सिंह (31) की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रंजीत सिंह गुजरात से कागज भरकर हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर एक आवारा पशु आ गया, जिसके कारण ट्राले का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की सहायक थानाध्यक्ष पवनजीत सिंह ने बताया कि जब पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची, तो ट्राले का चालक कैबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। राहगीरों की मदद से मृतक रंजीत सिंह को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद क्रेन बुलाकर छह घंटे की कठिन मेहनत के बाद ट्राले के कैबिन से रंजीत सिंह की लाश को बाहर निकाला गया और परिजनों को सूचित किया गया।
सहायक थानाध्यक्ष पवनजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता केसरी सिंह के बयान पर कानूनी कार्रवाई की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।