Search
Close this search box.

Business News Update; FTX co-founder Sam Bankman sentenced to 25 years in prison | FTX को-फाउंडर सैम बैंकमैन को 25 साल की जेल: TCS 40,000 फ्रेशर्स को नौकरी दे सकती है, NSE ने 54 F&O शेयरों के लॉट साइज को बदला

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; FTX Co founder Sam Bankman Sentenced To 25 Years In Prison

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म FTX से जुड़ी रही। बैंकरप्ट हो चुके FTX के को-फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है। सैम पर क्रिप्टो फ्रॉड के लिए कस्टमर्स का पैसा चुराने और निवेशकों को गुमराह करने का आरोप है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगाह किया कि अकुशल, अप्रशिक्षित हाथों में AI जैसी शक्तिशाली तकनीक नहीं आनी चाहिए। इसके AI का गलत इस्तेमाल हो सकता है। PM ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शनिवार को अवकाश के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. FTX को-फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड को 25 साल की सजा : 8 अरब डॉलर से ज्यादा के क्रिप्टो फ्रॉड का आरोप था, नवंबर-2023 में दोषी पाया गया था

बैंकरप्ट हो चुके क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म FTX के को-फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है। सैम पर क्रिप्टो फ्रॉड के लिए कस्टमर्स का पैसा चुराने और निवेशकों को गुमराह करने का आरोप है। इस मामले में बैंकमैन-फ्राइड के 3 दोस्त भी दोषी हैं। बैंकमैन-फ्राइड ने सजा के बाद कहा, ‘उन्होंने सेल्फिश डिसीजन लिए, जो उन्हें हर दिन परेशान करते हैं।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. बिल गेट्स ने मोदी का इंटरव्यू लिया : PM बोले- अप्रशिक्षित हाथों में AI नहीं आना चाहिए, इसके दुरुपयोग का खतरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगाह किया कि अकुशल, अप्रशिक्षित हाथों में AI जैसी शक्तिशाली तकनीक नहीं आनी चाहिए। इसके AI का गलत इस्तेमाल हो सकता है। PM ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही।

इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विस्तार से बताया कि कैसे भारत ने अपने नागरिकों के लाभ के लिए टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण किया है। जीवन में सुधार के लिए डिजिटल की शक्ति को अपनाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि देश चौथी औद्योगिक क्रांति में उल्लेखनीय प्रगति करेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. 40,000 फ्रेशर्स को नौकरी दे सकती है TCS : 2024 में पासआउट होने वाले छात्रों को मौका मिलेगा, ₹11 लाख तक सालाना पैकेज का ऑफर

भारत की टेक कंपनी TCS यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज फ्रेशर्स को नौकरी देगी। कंपनी ने 2024 के B Tech, BE, MCA, MSc और MS के छात्रों से एप्लिकेशन मांगी हैं।

हालांकि, अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि फ्रेशर्स के लिए कितनी सीटें उपलब्ध हैं। पिछले साल, यह बताया गया था कि 40,000 तक वैकेंसीज उपलब्ध थीं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. NSE ने 54 F&O शेयरों के लॉट साइज को बदला : इनमें से 42 स्टॉक्स का लॉट साइज घटाया, 26 अप्रैल से लागू होगा बदलाव

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के लॉट साइज में बदलाव का ऐलान किया है। NSE के सर्कुलर के मुताबिक, 182 डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट वाले शेयरों में से 54 इंडिविजुअल शेयरों के लॉट साइज में बदलाव किया है। इनमें से 42 शेयरों के लॉट साइज में कमी की गई है। वहीं, 6 शेयरों के लॉट साइज बढ़ा दिए गए है।

जबकि, 128 शेयरों का डेरिवेटिव लॉट साइज नहीं बदले गए है। मई या उसके बाद की एक्सपायरी के लिए रिवाइज्ड लॉट साइज 26 अप्रैल से एप्लीकेबल होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. एथर रिज्टा की बुकिंग शुरू, 6 अप्रैल को लॉन्च होगा:फैमिली ई-स्कूटर में वॉइस कमांड और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स, ओला S1प्रो से होगा मुकाबला

बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स इसे 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। कंपनी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है और ई-स्कूटर का एक टीजर भी जारी किया है।

एथर अपकमिंग ई-स्कूटर के फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर कह रही है। टीजर में बताया गया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस और सबसे बड़ी सीट मिलेगी। इसके अलावा इसमें वॉइस कमांड, ब्रैक असिस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

गुड फ्राइडे के चलते मार्केट बंद था तो 28 मार्च के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool