जालंधर में ट्रक की चपेट में आने से मेडिकल स्टोर मालिक की मौत, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पंजाब के जालंधर में श्री गुरु नानक मिशन चौक के पास देर रात एक ट्रक की चपेट में आने से 42 वर्षीय मेडिकल स्टोर के मालिक सौरव दुआ की मौत हो गई। मृतक की पहचान जालंधर कैंट निवासी सौरव दुआ के रूप में हुई है। सौरव का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, और उनका अंतिम संस्कार आज हरनामदासपुर श्मशान घाट पर किया जाएगा।
थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ हरदेव सिंह के मुताबिक, यह हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे हुआ। सौरव पहले मकदूमपुरा में रहते थे, लेकिन पिछले छह महीने से अपने परिवार के साथ जालंधर कैंट में शिफ्ट हो गए थे। पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि हादसा हुआ है, जिसके बाद एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।
ट्रक की चपेट में आने से शरीर के कई हिस्से हुए
हादसा इतना भयानक था कि सौरव के शरीर के कई हिस्से हो चुके थे। ट्रक उनके ऊपर से गुजर जाने के बाद उनके शरीर के हिस्से काफी दूर दूर तक पड़े थे। ऐसे में पुलिस ने उक्त हिस्सों में लिफाफे में इकट्ठा किया और शव के साथ पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पारिवारिक सदस्यों को घटना के बारे में देर रात ही सुचित कर दिया गया था। उनके बयानों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था दुआ
जानकारी के अनुसार सौरव दुआ रोजाना की तरह स्कूटी से बीआर अंबेडकर (नकोदर चौक) से गुरु नानक मिशन चौक की आ रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। हालांकि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ने अपना ट्रक वहीं पर रोड दिया था। जिसे आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस ने आने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने देर रात ट्रक भी अपने कब्जे में ले लिया था।