अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग खत्म होते ही नतीजे आने हुए शुरू !
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग खत्म होते ही नतीजे आने शुरू हो गए हैं। अब तक 38 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 24 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 14 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है।
अभी तक हुई वोटिंग में कोई बड़़ा उलटफेर नहीं हुआ है। डेमोक्रेट्स के वफादार ब्लू स्टेट ने कमला को जीत दिलाई है। जबकि, रिपब्लिकन पार्टी के वफादार रेड स्टेट से डोनाल्ड ट्रम्प जीत रहे हैं। जब तक 7 स्विंग स्टेट का नतीजा नहीं आएगा तब तक कोई पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती।
स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। ये किसी भी तरफ जा सकते हैं। इन राज्यों में 93 सीटें हैं। अब तक इनमें से 1 नॉर्थ कैरोलिना में ट्रम्प जीत चुके हैं। NYT के मुताबिक बचे हुए 7 में से 4 राज्यों में डोनाल्ड ट्रम्प लीड कर रहे हैं।