पंचकूला के सेक्टर 6 हॉस्पिटल में सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए पहुंची हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल
पंचकूला के सेक्टर 6 हॉस्पिटल में सरप्राइज इंस्पेक्शन करने के लिए हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल पहुंची जिन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंस्पेक्शन के दौरान मेरे साथ संगीता सिंगला हेड ऑफ द गायनी, पीएमओ डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ अनिल डॉ अनिल सूद ये लोग भी मौके पर मौजूद रहे हैं। इस हॉस्पिटल का गायनी वॉर्ड, ओपीडी, लेबर रूम, जर्नल ओपीडी, निरोगी हरियाणा ओपीडी, हार्ट सेंटर ये अब डिपार्मेंट अच्छे से चेक किए है। जिसमें मुझे मौके पर कोई कमी देखने को नहीं मिली। काफी मरीज से मैं बातचीत भी की आपको दवाइयां मिल रही है या नहीं या कोई डॉक्टर के द्वारा बाहर से दवाइयां लिखी जा रही है। तो उनके द्वारा जो जवाब मुझे मिला उससे पता चलता है कि अस्पताल में जो काम किया जा रहे हैं इसका लाभ लोगों को भरपूर मिल रहा है। अस्पताल में सांप मिलने के मामले पर हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था लेकिन फिर भी मैं सीएमओ से इस मामले को लेकर बात करूंगी। जींद के SP पर लगे आरोपों वाले मामले में बताया कि उसे मामले की हमारे पास कंप्लेंट आई थी उसमें कारवाई की जा रही है। इसकी रिपोर्ट जब भी आएगी आप लोगों को बता दी जाएगी लेकिन अभी तक इस मामले को जिस तरीके से देखा जा रहा है तो यह मामला फेक नजर आ रहा है।