Search
Close this search box.

दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने के मामले में आज (सोमवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। बीती सुनवाई में पंजाब सरकार को गलत जानकारी और हरियाणा सरकार को असंतुष्ट जवाब देने के लिए फटकार लगाई थी। पंजाब सरकार ने इस सुनवाई से पहले एक्शन में नजर आ रही है।

पंजाब सरकार ने सुनवाई से पहले तीन जिलों के नौ अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। ये अपने क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने में असफल रहे हैं। इन नौ अधिकारियों के खिलाफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) एक्ट, 2021 की धारा 14(2) के तहत अभियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि मोगा जिले के धरमकोट सब-डिवीजन के किशनपुरा कलां गांव के नोडल अधिकारी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। वहीं, तरनतारन में तीन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। फिरोजपुर में, कृषि विस्तार अधिकारी, ड्रेनेज विभाग के एक जूनियर इंजीनियर और तीन पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool