Search
Close this search box.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री उदासीन गोबिंद गौधाम में धूम मची रही

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री उदासीन गोबिंद गौधाम में धूम मची रही
भक्तों ने भजनों पर नाच-गाकर धूमधाम से जन्म अष्टमी मनाई
भगवान श्री कृष्ण जी एक क्रांतिकारी अवतार थे – पंडित कृष्ण कुमार जोशी
Janmashtami on 24 August at the Krishna Janmabhoomi temple in Mathura |  मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में 24 अगस्त को मनेगी जन्माष्टमी, श्रीकृष्ण  के प्रपौत्र ने बनवाया था ये मंदिर | Dainik Bhaskar
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर श्री उदासीन गोबिंद गौधाम गांव भैणी बारिंगा-सुखना के पास रायकोट में बहुत उत्साह था। मुख्य संरक्षक पंडित कृष्ण कुमार जोशी (गुरु जी) के सानिध्य में आयोजित वार्षिक भव्य धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजनों पर नाच-गाकर जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर लुधियाना के नवीन कुमार जैन ने अपने परिवार सहित धार्मिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर जागरण की शुरुआत की, जबकि लुधियाना के पंडित कृष्ण कुमार जोशी (गुरु जी) ने ज्योति प्रचंड की रस्म अदा की. जागरण के दौरान इंद्रपाल गोल्डी सहित भजन गायक बलवीर बल्ली और गुरमानत साहनेवाल ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान ‘कृष्ण तेरी मुरली ते भला कूं नई नचदा’, ‘हमारा शीश तेरी दया है’, ‘द्रोपति दी पुकार लाज रह ले मुरली वाले’, ‘मेरे दरबार आए ने’ आदि किया और भक्त जमे रहे। देर रात तक पंडाल में भगवान श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर गौधाम को रंग-बिरंगी लड़ियों और अन्य वस्तुओं से दुल्हन की तरह सजाया गया था।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool