Search
Close this search box.

F&O update: NSE revises lot size of derivative contracts for 54 stocks | NSE ने 54 F&O शेयरों के लॉट साइज को बदला: इनमें से 42 स्टॉक्स का लॉट साइज घटाया, 26 अप्रैल से लागू होगा बदलाव

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के लॉट साइज में बदलाव का ऐलान किया है। NSE के सर्कुलर के मुताबिक, 182 डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट वाले शेयरों में से 54 इंडिविजुअल शेयरों के लॉट साइज में बदलाव किया है। इनमें से 42 शेयरों के लॉट साइज में कमी की गई है। वहीं, 6 शेयरों के लॉट साइज बढ़ा दिए गए है।

जबकि, 128 शेयरों का डेरिवेटिव लॉट साइज नहीं बदले गए है। मई या उसके बाद की एक्सपायरी के लिए रिवाइज्ड लॉट साइज 26 अप्रैल से एप्लीकेबल होगी।

फ्यूचर्स एंड ऑप्शन क्या होता है?

फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) एक प्रकार के फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट हैं जो निवेशक को स्टॉक, कमोडिटी, करेंसी में कम पूंजी में बड़ी पोजीशन लेने की अनुमति देते हैं। फ्यूचर्स और ऑप्शन, एक प्रकार के डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट होते हैं, जिनकी एक तय अवधि होती है।

इस समय सीमा के अंदर इनकी कीमतों में स्टॉक की प्राइस के अनुसार बदलाव होते हैं। हर शेयर का फ्यूचर्स और ऑप्शन एक लॉट साइज में अवेलेबल होता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool