Search
Close this search box.

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में अब किसे तलाश रही NIA, इन 2 युवकों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित, बताया मोस्ट वांटेड

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने के लिए हर शख्स को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. दोनों आरोपियों में से एक ने पहचान छिपाने के लिए हिंदू नामों का इस्तेमाल किया था. एजेंसी ने आम जनता से इन दोनों के बारे में जानकारी मांगी है. एनआईए के एक्स पर पोस्ट के मुताबिक मुसाविर हुसैन शाजिब उर्फ शाजेब उर्फ मोहम्मद जुनेद हुसैन उर्फ मोहम्मद जुनेद सईद और अब्दुल मथीन अहमद ताहा उर्फ अब्दुल मथीन ताहा उर्फ मथीन उर्फ ताहा उर्फ विग्नेश डी उर्फ सुमित या कोई अन्य हिंदू नाम वाला शख्स इस मामले में वांछित है.”

एनआईए ने कहा कि ताहा की उम्र लगभग 30 वर्ष है. पहचान छिपाने के लिए उसने हिंदू पहचान के दस्तावेजों का उपयोग किया. वह विग्नेश के नाम पर जाली आधार कार्ड या अन्य दूसरे जाली आईडी दस्तावेजों का उपयोग कर रहा है. एजेंसी ने उनकी तस्वीरें साझा कीं और पुरुषों/लड़कों के छात्रावास, पीजी/साझा आवास/कम बजट वाले होटल और लॉज को उनके ठहरने की पसंदीदा जगहें बताया है. एनआईए ने कहा कि 30 साल का आरोपी शाजिब “जींस, टी-शर्ट और शर्ट” और “ब्लैक स्मार्ट वॉच” पहनना पसंद करता है.

‘मास्क, विग और नकली दाढ़ी’ पहनते हैं आरोपी
एनआईए ने कहा कि शाजिब और ताहा दोनों अक्सर ‘मास्क, विग और नकली दाढ़ी’ पहनते हैं. एनआईए ने एक्स पर साझा किए गए हर आरोपी पर समान सार्वजनिक नोटिस में कहा कि जो कोई भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई भी जानकारी देगा, उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. लोग इन दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी info.blr.nia@gov.in पर ईमेल के जरिये से या बेंगलुरु में एनआईए के कार्यालय के अलावा टेलीफोन नंबर 080-29510900, 8904241100 के जरिये दे सकते हैं.

Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस का मस्जिद कनेक्शन? NIA के हाथ लगा बड़ा सबूत

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में अब किसे तलाश रही NIA, इन 2 युवकों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित, बताया मोस्ट वांटेड

‘सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रहेगी’
एनआईए ने कहा कि ‘सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.’ एनआईए ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बुधवार को विस्फोट मामले के मुख्य साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार कर लिया था. एनआईए की जांच से पता चला है कि मुजम्मिल शरीफ ने 1 मार्च को बेंगलुरु के आईटीपीएल रोड, ब्रुकफील्ड स्थित रामेश्वरम कैफे में आईईडी विस्फोट से जुड़े मामले में इन दो वांछित आरोपियों को रसद की मदद दी थी. एनआईए की टीमों द्वारा कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में पांच और उत्तर प्रदेश में एक सहित 18 स्थानों पर कार्रवाई के बाद मुजम्मिल शरीफ को बुधवार को उठाया गया और सह-साजिशकर्ता के रूप में हिरासत में रखा गया. एनआईए ने तीन मार्च को जांच अपने हाथ में ली. विस्फोट में कई ग्राहक और होटल स्टाफ के सदस्य घायल हो गए. जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ.

Tags: Big blast, Blast, NIA, Nia raid



Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool