Search
Close this search box.

shitala Mata Fair will start from March 31 – News18 हिंदी

रिपोर्ट-सोनाली भाटी
जालौर. सनातन धर्म में चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर शीतला सप्तमी का त्योहार मनाया जाता है. जालोर में इस दिन मेला भरता है . ये राजस्थान के बड़े मेलों में से एक है. इसमें लाखों लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस बार नगर परिषद की अनूठी पहल के साथ शीतला माता के मेले के उपलक्ष में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उसमें रोज शाम 6:30 से 9:45 तक भव्य सांस्कृतिक पारंपरिक कार्यक्रमों किए जाएंगे.

शीतला माता मेले में रविवार 31 मार्च 2024 को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. उसमें प्रसिद्ध रंगकर्मी अतुल्य सत्य कौशिक लाइव थिएटर के जरिए रामायण दिखाएंगे. सती लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट स्वर्वेद फ्यूजन रॉक बैंड करेगा. लोक नृत्यांगना मानसी सिंह पवार वरकुला नृत्य प्रस्तुत करेंगी.

तीन दिन रहेगी धूम
अगले दिन सोमवार 1 अप्रैल को प्रसिद्ध लोक गायिका गीता रबारी भजनों की प्रस्तुति देंगी साथ ही लोक नृत्यांगना सहना होगा कालबेलिया, फायर तराजू नृत्य प्रस्तुत करेंगी. मंगलवार 2 अप्रैल को विराट कवि सम्मेलन का होगा जिसमें विनीत चौहान, शंभु शिखर, शशिकांत यादव, अमन अक्षर, पार्थ नवीन, सुमित्रा सरल, मन्नू वैशाली अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे.यह तीन दिवसीय कार्यक्रम नगर परिषद जालौर पहली बार कर रहा है.

1 हजार स्टॉल
मेले में सभी धर्म और जाति के लोग दर्शन के लिए आते हैं. यह मेला जालौर के सिरे मंदिर रोड पर लगता है. इसमें तरह-तरह के व्यंजनों और तरह-तरह के सामान की दुकान लगती है. इनकी संख्या करीब 1000 लगभग होती है. बच्चों के लिए आकर्षक झूले भी लगाये जाते हैं. इस मेले में सभी धर्म जाति के लोग सम्मिलित होते हैं.

Tags: Life style, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool