आज यानी 15 अगस्त (15 अगस्त) को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78वां स्वतंत्रता दिवस) मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। यह राष्ट्र के नाम उनका लगातार 11वां संबोधन है और लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका पहला संबोधन है। स्वतंत्रता दिवस 2024 समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार खास बात यह है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेहमान बनकर पहुंचे हैं.
10: 03 AM औवेसी ने हैदराबाद में फहराया तिरंगा
एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने स्वतंत्रता दिवस पर हैदराबाद में तिरंगा फहराया.
10:01 AM तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने मातृभूमि की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. हम सभी चाहते हैं कि हमारा देश प्रगति करे।
9:41 AM भारत का सपना 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना
लाल किले से अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना है. प्रधान मंत्री ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के संभावित मेजबान आयोग (एफएचसी) के साथ बातचीत प्रक्रिया शुरू करके 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए पहला कदम उठाया है।
9:16 AM बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की चिंता: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं समझ सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि वहां हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे।’ 140 करोड़ देशवासियों की चिंता हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
9:12 AM कृषि व्यवस्था में बदलाव समय की मांग: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी कृषि व्यवस्था को बदलना समय की मांग है और बहुत जरूरी भी है. इसके लिए हम अपने किसानों की मदद भी कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि हम किसानों को आसान लोन दे रहे हैं, टेक्नोलॉजी की मदद दे रहे हैं, किसान जो उत्पादन करें उसे बढ़ाने के लिए भी हम काम कर रहे हैं.
9:10 AM वन नेशन वन इलेक्शन के सपने को साकार करना है
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें एक देश एक चुनाव के सपने को साकार करना है. इससे देश को फायदा होगा.
8:57 AM हमें निराशावादियों से बचना होगा: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग भारत के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते, वो सिर्फ अपने कल्याण के बारे में सोचते हैं. लाल किले से विरोधियों पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि देश के लोगों को इन निराशावादियों से बचना है.
8:53 AM बचाए गए देशवासी कानून के जाल में फंस गए: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास सदियों से जो क्रिमिनल लॉ था, उसे हम न्यायिक संहिता के रूप में लेकर आए हैं. इसके मूल में, यह सज़ा नहीं है बल्कि हमने नागरिकों की न्याय की भावना को मजबूत किया है। पीएम ने कहा कि लोगों के जीवन में सरकार का दखल कम हो, इस दिशा में भी हमने काम किया है.