Search
Close this search box.

जानिए आज जालंधर में ये सड़कें बंद रहेंगी

जालंधरः 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान तिरंगा फहराने के लिए गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे. स्वतंत्रता दिवस और सी.एम माननीय की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जालंधर में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. आपको बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के पास किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं होगी. सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुछ रास्ते आम वाहनों के लिए बंद रहेंगे.

Commissionerate Police Has Started First Phase Of Safe City Project In  Jalandhar - Amar Ujala Hindi News Live - Jalandhar:जालंधर में सेफ सिटी  प्रोजेक्ट का पहला चरण शुरू, 17 नो टॉलरेंस जोन

डायवर्जन मार्ग:
समरा चौक, गीता मंदिर चौक, मसंद चौक, रेड क्रॉस मोड, टी पॉइंट खालसा स्कूल और प्रतापपुरा मोड़।
सामान्य वाहनों के लिए रूट योजना:
समरा चौक-चुम्मुन चौक-मिल्क बार चौक, रेड क्रॉस मोड़
गीता मंदिर चौक-चुम्मुन चौक-टी प्वाइंट एपीजे कॉलेज
मसंद चौक-मिल्क बार चौक-गुरु नानक मिशन चौक
गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आने वाले वाहनों की पार्किंग:
सिटी हॉस्पिटल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर बसें और स्कूल वाहन पार्क किए जा सकते हैं, मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर कारें पार्क की जा सकती हैं, दोपहिया वाहन दोनों तरफ पार्क किए जा सकते हैं। सिटी हॉस्पिटल चौक से एपीजे स्कूल तक सड़क। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के तहत 15-08-2024 को रूट डायवर्जन निर्धारित किया है। इस दौरान पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अपने मार्गों की पहले से योजना बनाने की सलाह दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool