Search
Close this search box.

Adani-Ambani come together for the first time for power project | गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी पहली बार साथ आए: रिलायंस ने अडाणी पावर से मध्यप्रदेश पावर प्रोजेक्ट में 26% हिस्सेदारी खरीदी

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बाई तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अबानी, दाई तरफ अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी। - Dainik Bhaskar

बाई तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अबानी, दाई तरफ अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अडाणी की अडाणी पावर से मध्यप्रदेश पावर प्रोजेक्ट में 26% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्लांट की 500 मेगावाट बिजली (इलेक्ट्रिसिटी) का खुद इस्तेमाल (कैप्टिव यूज) करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है।

यह पहला मौका है जब दो कॉम्पिटेटिव बिलेनियर इंडस्ट्रियलिस्ट के बीच किसी तरह की पार्टनरशिप हुई है। दोनों कंपनियों ने अलग-अलग स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी पावर ने बुधवार, 27 मार्च को पार्टनरशिप की।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी पावर ने बुधवार, 27 मार्च को पार्टनरशिप की।

अडाणी पावर की सब्सिडियरी कंपनी के 5 करोड़ शेयर खरीदेगी रिलायंस
रिलायंस ने अडाणी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड के 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 5 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदेगी, जिसके लिए वह 50 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी
रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 20,14,010.63 करोड़ रुपए है। 31 मार्च 2023 के अनुसार, रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9,74,864 करोड़ रुपए है। कैश प्रॉफिट 1,25,951 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 73,670 करोड़ रुपए है।

रिलायंस अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी (सोलर और हाइड्रोजन), रिटेल और डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करने का काम करती है।

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर है अडाणी पावर
गौतम अडाणी का अडाणी पावर भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में बताया है कि हमारी बिजली उत्पादन कैपेसिटी 15,250 मेगावाट है, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में थर्मल पावर प्लांट और गुजरात में 40 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शामिल हैं।

अडाणी पावर का कहना है कि हम क्योटो प्रोटोकॉल के क्लीन डेवलपमेंट मैक्निज्म (CDM) के तहत कोल बेस्ड सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने वाली दुनिया की पहली कंपनी है।

एक-दूसरे के कॉम्पिटीटर हैं ये दोनों इंडस्ट्रियलिस्ट
गुजरात के इन दोनों इंडस्ट्रियलिस्ट (मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी) को अक्सर मीडिया और कमेंटेटर्स एक-दूसरे का कॉम्पिटीटर बताते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool