मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में खानपान की कई लाजवाब चीजें आपको मिल जाएंगी. यहां का सैंडविच समोसा (Sandwich Samosa) भी बहुत फेमस है, जो बेचा जाता है यूनाइटेड कैंटीन में. हर दिन दूर-दूर से लोग इस समोसे का मजा लेने के लिए पहुंचते हैं. जायका ऐसा होता है कि हर कोई खान के बाद ‘वाह’ जरूर कहता है.
मथुरा में यहां का सैंडविच समोसा है बेहद खास, कीमत मात्र 20 रूपये
और पढ़ें
- विज्ञापन