Search
Close this search box.

Weather fluctuations in the state, clouds turned angry after raining for a day, heavy heat and humidity troubled people, waiting for good rain

रामकुमार नायक, रायपुर – छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राजधानी में बुधवार को एक दिन बारिश के बाद दूसरे दिन सूरज की किरणों ने फिर से झुलसाया. लोग गर्मी और उमस से परेशान होते रहे. प्रदेश में भी पूर्वानुमान के अनुसार भारी वर्षा नहीं हुई. अब लोगों को रूठे बादलों के बरसने का इंतजार हैं. मौसम विभाग ने 28 जून को राजधानी में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना जताई है. तापमान में दो डिग्री सेल्सियस गिरावट का भी अनुमान है. राजधानी में गुरुवार को बारिश नहीं हुई.

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. बिलासपुर में भी अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पेंड्रारोड में 32.5 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 36.5 डिग्री सेल्सियस, राजनांदगांव में 37 डिग्री, सूरजपुर 35.3 डिग्री, बलरामपुर 37.1 डिग्री,सरगुजा 34.2 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही 32.5 डिग्री, महासमुंद 35.2 डिग्री, बालोद 35.7 डिग्री, कांकेर 34 डिग्री, नारायणपुर 27.7 डिग्री, बस्तर 31.4 डिग्री, बीजापुर 30.5 डिग्री और दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका मध्य गुजरात पश्चिम बिहार तक 0.9 किमी ऊंचाई तक स्थित है.

पटना पहुंचा मॉनसून, जमकर हुई बारिश, बिहार में आज आंधी-तूफान, गिरेगी बिजली

एक विंड शियर जोन 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक 17 एन में स्थित है. इसके कारण प्रदेश में 28 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news, Weather Alert

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool