सागर: वाह रे सरकारी टीचर… ये हम नहीं, इस गांव के लोग कहते सुनाई पड़े, जब एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया. दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर में जमुनिया परासिया स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक शराब के नशे में चूर होकर झूमते हुए स्कूल पहुंचा. शिक्षक इतना नशे में था कि वह न तो ठीक से चल पा रहा था और न ही खड़ा हो पा रहा था.
लड़खड़ाते हुए कक्षा में पहुंचा और जमीन पर लेट कर बच्चों को पढ़ाने लगा. शिक्षक का ये अंदाज देखकर कक्षा में मौजूद सारे बच्चे डर गए. उन्होंने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. जब अभिभावक स्कूल पहुंचे और पुलिस को फोन लगाया तो मास्टर साहब वहां से रफू चक्कर हो गए. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
गांववालों ने लगाए ये गंभीर आरोप
पूरा मामला देवरी ब्लॉक में आने वाले जमुनिया परसिया गांव का है. जहां शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक रामलाल अहिरवार पदस्थ है. गांववालों का आरोप है कि वह रोजाना इसी तरह की हरकतें करता है. अगर कोई उसे समझाता है तो एससी-एसटी एक्ट लगवाने की धमकी देता है. शिक्षक के इस रवैया से परेशान होकर बच्चों के परिजन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के यहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आप रहली थाने जाइए. रहली थाने में जाकर लिखित शिकायत की. वीडियो भी दिए. रहली थाने से शिकायत को शिक्षा विभाग भेजा गया. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 19:01 IST