वहीं अंत में रवींद्र जडेजा (17) ने समझदारी के साथ खेलकर मिल रहे मौकों पर बाउंड्री लगाने लगे जबकि उनका साथ देते हुए अक्षर पटेल (10) ने भी कुछ रन बनाया और अपनी टीम के स्कोर को 171 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और रीस टॉपले को 1-1 सफलता हाथ लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि इंग्लैंड टीम इस 172 रनों के लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी जगह बनाती है? या फिर भारत की टीम इस 171 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए फ़ाइनल में पहुँचती है| तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए बने रहिए इस रन चेज़ में हमारे साथ|
तभी बारिश ने आकर कुछ देर मुकाबले में बाधा डाल दी लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया| ऐसे में रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| जिसके बाद तो दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| तभी गेंदबाज़ी करने आए आदिल रशीद ने ख़तरनाक दिख रहे रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया| वहीं कुछ ही देर बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर स्काई भी कैच आउट हो गए| ऐसे में क्रिस जॉर्डन ने आकर पहले हार्दिक पंड्या (23) को अपना शिकार बनाया जबकि उसकी अगली ही गेंद पर शिवम दुबे को कैच आउट करते हुए भारत को बड़ा झटका दे दिया|
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमी फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खेली 57 रनों की कप्तानी पारी!! जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड टीम के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई रोहित की सेना को पहला झटका एक बार फिर से विराट कोहली (9) के रूप में लग गया| जिसके बाद मैदान पर आए ऋषभ पंत (4) भी कुछ खास नहीं कर सके और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे| हालाँकि फिर मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव (47) ने पहले तो समझदारी के साथ खेलना शुरू किया और फिर बाद में बाउंड्री जड़ने लगे| ऐसे में उनका पूरा साथ कप्तान रोहित शर्मा (57) ने दिया और चौके छक्के लगातार लगाने लगे|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर और भारतीय पारी की समाप्ति| हार्ड लेंथ गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला| जॉर्डन ने उसे फील्ड करते हुए गेंदबाजी एंड पर थ्रो किया जो विकटों को मिस कर गया और एक रन का मौका बन गया| भारत ने बोर्ड पर 171 रन लगा दिए हैं यानी अब इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य है|
19.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट फिलिप साल्ट बोल्ड क्रिस जॉर्डन| अक्षर पटेल की 10 रनों की उपयोगी पारी का हुआ अंत| इस बार जॉर्डन की अतिरिक्त गति से चकमा खा गए और शॉट में ताक़त नहीं लगा पाए| हार्ड लेंथ गेंद को मिड विकेट की तरफ मारा लेकिन सीधा फील्डर की गोद में मार बैठे जहाँ डीप में एक आसान सा कैच पकड़ा गया| अगर खुलकर शॉट लगा देते तो शायद ये गेंद भी सीमा रेखा के पार चली जाती| 170/7 भारत|
19.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक हाथ से अक्षर ने गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार मार दिया| कमाल की टाइमिंग यहाँ पर देखने को मिली| छोटी गेंद को काफी जल्दी पिक कर लिया और पुल कर दिया| शॉट लगाने के दौरान एक हाथ निकल गया लेकिन सीमा रेखा के पार जाने के लिए काफी था|
19.3 ओवर (2 रन) एक और बढ़िया रनिंग जड्डू और अक्षर की जोड़ी द्वारा| कवर्स की तरफ शॉट लगाते ही दो की मांग कर ली थी| फील्डर लियाम का तेज़ थ्रो कीपर के पास आया था लेकिन तब तक अक्षर ने फुल स्ट्रेच डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ में पहुंचा दिया था|
19.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गई गेंद जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया है|
19.1 ओवर (2 रन) दो रन के साथ ओवर की शुरुआत हुई है| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ पंच किया दो रनों के लिए|
18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 159/6 भारत| महज़ 6 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?
18.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद| इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट खेला| पहला रन तेज़ी से लिया लेकिन दूसरे का मौका नहीं बन सका|
18.4 ओवर (4 रन) चौका!! बल्लेबाज़ जड्डू ने ऑफ़ स्टम्प के बाहर से स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए स्क्वायर लेग से चौका बटोरा| तेज़ गेंदबाज़ को स्वीप लगा देना एक हिम्मत भरे शॉट का नमूना है|
18.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच जड्डू और अक्षर द्वारा| फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस लो फुल गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|
18.2 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए! बढ़िया गैप जड्डू ने हासिल किया है| सर के पास गेंद को आने दिया, आँखों के सामने खेला गया शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|
18.1 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक शानदार ओवर की समाप्ति हुई जहाँ पहले दो छक्के लगे और फिर बाद में दो बड़ी विकेट आई है| इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया है|
अगले बल्लेबाज़ अक्षर पटेल हैं…
17.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बैक टू बैक विकेट क्रिस जॉर्डन हासिल करते हुए!! ऐसे में जॉर्डन हैट्रिक पर होंगे!! शिवम दुबे बिना रन बनाए हुए पहली ही गेंद पर आउट हो गए| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| इसी बीच बॉल टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा जोस बटलर के दस्तानों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 146/6 भारत|
शिवम दुबे अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं…
17.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सैम करन बोल्ड क्रिस जॉर्डन| ओह, इस बार भी सामने की तरफ फ्लैट शॉट खेला था लेकिन इस दफा सीधा लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के हाथों में मार बैठे| भारत को इस विकेट से काफी नुक्सान होगा| हार्दिक अपने इस शॉट से काफी निराश दिखे हैं| एक बार फिर से ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद थी| हार्दिक ने उसपर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ फ्लैट शॉट लगाया| ताक़त तो लगाई लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए और बाकी का काम लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने कर दिया| 146/5 भारत|
17.3 ओवर (6 रन) बैक टू बैक छक्का! एक और फ्लैट सिक्स!! इस बार लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के थोड़ा ऊपर से निकली और छह रन दे गई| कुंगफू पंडया ने अपना आक्रामक रूप दिखाना शुरू कर दिया है| इस बार भी संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्लैट सिक्स!! ये शॉट तो बुलेट ट्रेन की तरह से मिड विकेट बाउंड्री के पार चला गया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रन के लिए|
17.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! कवर्स की तरफ ये जोर से शॉट लगाया| बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए दो रन लिया है| बढ़िया रनिंग विकटों के बीच देखने को मिला है|
16.6 ओवर (1 रन) लेमन कट और सिंगल हासिल हुआ| विकेट इतनी धीमी है कि बल्लेबाज़ उसपर जोर से शॉट लगाने जा रहे और मिस टाइम हो जा रहा है| इस बार कट शॉट लगाने गए, अंदरूनी किनारा लेकर विकटों और कीपर को मिस करते हुए फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से एक रन मिला|
16.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई टर्न होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
16.5 ओवर (1 रन) सिंगल से काम चलाया है|ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद को सामने की तरफ शॉट खेला| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन मिल गया|
16.4 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया है|
16.3 ओवर (1 रन) एक रन आसानी से यहाँ पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया है|
16.2 ओवर (1 रन) फलाटेड गेंद! स्लॉग किया इस बार मिड विकेट की ओर एक रन के लिए| मिस टाइम हुआ जिसकी वजह से एक रन हासिल हुआ है|
16.1 ओवर (0 रन) आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद क बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं…
15.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट क्रिस जॉर्डन बोल्ड जोफ्रा आर्चर| एक और विकेट का पतन हुआ| ग़लत समय पर स्काई ने अपनी विकेट गंवाई है| 47 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव पवेलियन वापिस लौटे हैं| लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर एक आसान सा कैच पकड़ा गया है| भारत को एक बड़ा झटका यहाँ पर लगा है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई धीमी गति की फुल गेंद| पड़ने के बाद थोड़ा अंदर भी आई| स्काई ने उसपर अपनी पूरी ताक़त के साथ हीव शॉट लगाया लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में खिल गई गेंद जिसे लपक लिया गया| 124/4 भारत|
15.3 ओवर (1 रन) हार्ड लेंथ गेंद!! ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया है|
15.2 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक के बल्ले से निकला एक कड़क कट शॉट| अच्छा कट शॉट खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है| शानदार बैट फ्लो हार्दिक के बल्ले से निकलता हुआ|
15.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की शरूआत!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
मैच रिपोर्ट
…दूसरी पारी, रन चेज़…