हरदा. मध्य प्रदेश अपनी प्राकृतिक संपदा के लिए जाना जाता है. यहां कई दुर्लभ वन्यजीव प्रजातियां जंगलों में देखने को मिलती हैं. लेकिन इन दुर्लभ वन्यजीवों के लिए सबसे बड़ा खतरा बने शिकारियों की आए दिन खबरें सामने आती हैं. हरदा जिले से भी 1 ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां शिकारियों ने 2 काले हिरणों का शिकार कर लिया.
शिकार के बाद मांस को आपस में बांट लिया. लेकिन 1 गलती से इसकी पोल खुल गई और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से मांस भी बरामद कर लिया है. आरोपियों का नाम समीर खान उर्फ नाना और इज्जी पटेल उर्फ रियाजत अली बताया जा रहा है.
हथियार और कारतूस भी बरामद
आरोपी समीर खान उर्फ नाना और इज्जी पटेल उर्फ रियाजत अली के घर से कुल 35 किलो हिरण का मांस बरामद किया है. साथ ही एक एयर गन, चाकू और पांच कारतूस जप्त किए है. आरोपियों ने सुखरास नहर के पास दो काले हिरणों का एयर गन से शिकार किया था. बाद में चाकू से मांस के टुकड़े कर घर ले आए. पुलिस ने एक शिकारी समीर खान उर्फ नाना निवासी फाइल वार्ड को अरेस्ट कर लिया है. वहीं इज्जी पटेल उर्फ रियाजत अली फ़रार है. पुलिस ने वन्य प्राणी अधिनियम में कार्रवाई की है.
1 गलती से खुल गई पोल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जून को समीर खान उर्फ नाना अपने साथी इज्जी पटेल उर्फ रियाजत अली पिता सराफत अली के साथ रात्रि में सुखराम नहर के पास गया था. नहर के पास दोनों ने दो काले हिरण देखे. इसके बाद दोनों का अपनी एयर गन से शिकार किया. दोनों आरोपी हिरण को चाकू से काटकर मांस अपने साथ ले आये. उसमें से 20 किग्रा. समीर खान ने अपने पास रख लिया और 15 किलोग्राम इज्जी पटेल अपने साथ ले गया.
लेकिन आरोपियों से 1 गलती हो गई. पुलिस के मुखबिरों से अपने इस शिकार को नहीं छिपा पाए. इसके बाद पुलिस को सूचना मिल गई. पुलिस ने कार्रावाई करते हुए 2 आरोपियों को मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीसरे आरोपी की भी तलाशी की जा रही है. पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 429 भादवि एवं धारा 9.39.51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले में विश्नोई समाज ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Tags: Harda news, Mp crime news, Mp news
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 22:58 IST