दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक लड़का चोरी करने एक घर में घुसा था. लेकिन यहां जाकर उसके हाथ एक खजाना लग गया. आरोपी लड़के ने अपने स्मार्टफोन में इस खजाने को कैद किया और बिना चोरी किए घर से बाहर निकल आया. इसके बाद घर के मालिक के व्हाट्सएप पर एक क्लिप भेजकर 10 लाख रुपये की मांग करने लगा. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने आरोपी के अरमानों पर पानी फेर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नंदिनि थाना क्षेत्र के अहवाड़ा गांव का बताया जा रहा है. आरोपी विनय कुमार साहु सिविल सर्विस परीक्षाओं की तैयारी करता था. कई बार प्रयास के बाद भी परीक्षा में सफल नहीं हो पाया तो चोरी कर पेट पालने का फैसला लिया. इसके बाद विनय कुमार साहु ने एक घर को निशाना बनाया और चोरी करने के लिए अंदर घुस गया. लेकिन यहां चोरी करने से पहले ही आरोपी विनय ने देखा कि मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ इंटीमेट अवस्था में हैं.
चोरी करने घुसा और हाथ लग गया खजाना!
मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी विनय ने चोरी का खयाल छोड़कर अपना स्मार्टफोन निकाला और वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी विनय मौके से फरार हो गया. चोरी किए बिना ही विनय वहां से भाग निकला. लेकिन बाद में अपना नंबर बदलकर आरोपी विनय पीड़ित को व्हाट्सएप पर एक क्लिप भेजता है. इस क्लिप के बदले में आरोपी ने पीड़ित से 10 लाख रुपये की रकम मांग डाली. पीड़ित को 10 लाख रुपयों की मांग के बाद काफी परेशानी हुई तो पुलिस की शरण ली. पीड़ित ने पुलिस के सामने अपनी पूरी बात बताई और मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी के अरमानों पर फेरा पानी
इसके बाद पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया. जिस नंबर से वीडियो की क्लिप भेजी गई थी उसे ट्रेस किया गया. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रावाई करते हुए आरोपी को खोज निकाला. आरोपी विनय के पास उसका फोन भी बरामद किया गया है. जिसमें उसने वीडियो रिकॉर्ड किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मोबाइल से वीडियो भी डिलीट कर लिया है. विनय कभी सिविल सर्विस परीक्षाओं के सपने देखा करता था. लेकिन कई बार फेल होने के बाद चोरी के धंधे में शामिल हो गया. अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 21:30 IST