जमशेदपुर. इन दिनों लोग पर्यावरण को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं और पेड़ पौधों से मोहब्बत भी करने लगे हैं, लेकिन पर्याप्त जगह ना होने के कारण बाहर पेड़ नहीं लगा पाते. हालांकि अब इंडोर प्लांट का चलन काफी तेज हो गया है. आज हम आपको जमशेदपुर के कदमा रंकड़ी मंदिर के समीप मौजूद दास नर्सरी के बारे में बताएंगे, जहां करीब एक हजार से ज्यादा पेड़ पौधे दिखेंगे.
यहां आपको क्रिसमस ट्री 120 रुपए, क्रोटन 50 रुपए , मोरपंख 50 रुपए , पाम ट्री 50 रुपए से शुरू होता है. इंडोर प्लांट में आपको एक्लोनिमा 150 रुपए, डेफोन 80 रुपए, सिनेक्स 100 रुपए, ड्रेसिना 50 रुपए में मिलेगा. फ्लावर प्लांट की बात करें तो बेली, चमेली, जूही, जोभाफूल, गुलाब, जाए पौधे मात्र 50 रुपए से शुरू हो जाती है. फल में आपको आम, अमरूद, नींबू, संतरा, मौसंबी, सेब, अंगूर, जामुन जैसे पौधे 50 रुपए कीमत से शुरू हो जाती है. यहां पर आपको एग्जॉटिक फ्रूट्स भी दिखेंगे, जिसमें एवोकाडो का पौधा 300 रुपए, कीवी 1000 रुपए, फलसा 200 रुपए, अंजीर 200, चेरी 200 रुपए कीमत से शुरू हो जाती है.
लोगों को बोनसाई भी काफी पसंद आता है, तो आपको यहां पर फिक्स, बरगद, पीपल, जैसे बोनसाई 700 रुपए में मिल जाते हैं. फॉरेस्ट प्लांट में अशोका, बकौल ,गुलमोहर, करंज, अर्जुन जैसे पौधे आपको 40 रुपए में मिलना शुरू हो जाता है. यहां पर सब्जियों का बीज भी मिलता है. जिसमें भिंडी, बैंगन, टमाटर, पालक, मेथी, हरा चौलाई, लाल चोलाई जैसी सब्जियों की बीज मात्र 25 प्रति पैकेट मिलता है.
डिजाइनर गमले भी उपलब्ध
यहां पर आपको ग्रास शीट भी मिलेगा, जिसकी कीमत 22 रुपए प्रति फीट से शुरू हो जाती है और यह आपके बागान में लगने के बाद काफी खूबसूरत लगती है. सजावट के लिए डिजाइनर गमले भी उपलब्ध हैं. इनकी कीमत मात्र 50 रुपए से शुरू हो जाती है. वहीं नॉर्मल गमले की कीमत 20 से लेकर 150 रुपए तक है.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 13:51 IST