Search
Close this search box.

क्‍या ऑफ‍िस में 6 घंटे से ज्‍यादा बैठते हैं आप? बस ये एक ‘कप’ बचा सकता है जान, हैरान कर देगी ये नई र‍िसर्च

नई द‍िल्‍ली. कॉफी सेहत के लि‍ए फायदेमंद होती है या नहीं? इस सवाल का जवाब कई लोगों के लि‍ए अलग-अलग होता है. लेकिन एक नई र‍िसर्च की मानें तो कॉफी का एक कप आपकी ज‍िंदगी के गई साल बढ़ा सकता है. अगर आप लैपटॉप के सामने बैठकर घंटों-घंटों काम करते हैं तो कॉफी का एक कप अपके ल‍िए अमृत साबित हो सकता है. ऐसा दावा है एक ताजा र‍िसर्च का. कॉफी का सेवन नहीं करने और दिनभर में छह घंटे या इससे ज्‍यादा देर तक बैठे रहने वाले लोगों में मौत का खतरा, उन लोगों के मुकाबले 60 फीसदी अधिक है, जो कॉफी पीते हैं और 6 घंटे से कम बैठते हैं. ‘बायोमेड सेंट्रल (बीएमसी) पब्लिक स्वास्थ्य’ नामक पत्रिका में प्रकाशित एक र‍िसर्च में यह दावा किया गया है.

अमेरिका में हुआ ये र‍िसर्च 10,000 से ज्‍यादा एडल्‍ट लोगों पर 13 साल तक चला है. शोधकर्ताओं ने कहा कि इससे हमें ये पता चलता है कि गतिहीन जीवन शैली वाले उन लोगों में मौत का खतरा बढ़ जाता है जो कॉफी नहीं पीते हैं. वहीं दूसरी तरफ कॉफी पीने वालों में यह खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. चीन में मेडिकल कॉलेज ऑफ सूचो यूनीवर्स‍िटी के ‘स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ के र‍िसर्चस ने यह भी पाया कि दिन में जो लोग कम से कम 6 घंटे बैठकर काम कर रहे हैं, लेकिन वो कॉफी पी रहे हैं. ऐसे लोगों में मौत का खतरा 24 प्रतिशत कम पाया गया.

शोधकर्ताओं ने अपनी स्‍टडी की रिपोर्ट में लिखा है, ‘गतिहीन जीवनशैली (Sedentary lifestyle) की तुलना में आप कॉफी पीते हैं तो इससे आपको फायदा पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि परिणाम पिछले अध्ययनों के अनुरूप थे, जिसमें अधिक कॉफी पीने और किसी भी कारण से मरने के कम जोखिम और हृदय रोग के बीच एक संबंध पाया गया है.

कॉफी में मौजूद कैफीन और पॉलीफेनोल्स समेत कई कंपाउंड प्राकृतिक रूप से सूजन-रोधी होते हैं. यानी अगर आप कॉफी पीते हैं तो ये आपके शरीर में सूजन को कम करता है. हालांकि, शोधकर्ताओं ने कहा कि कॉफी मरने के खतरे को कम कैसे करती है और शरीर में इससे क्‍या बदलाव होते हैं, इसकी कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है. शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि दिनभर में आठ घंटे से अधिक बैठने वालों में, किसी भी कारण से मौत का खतरा 40 फीसदी ज्‍यादा हो जाता है. जबकि ऐसे लोगों में हार्ट अटैक से मरने का खतरा करीब 80 फीसदी तक बढ़ जाता है.

Tags: Black coffee, Eat healthy, Food

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool