Search
Close this search box.

बॉलीवुड की वो फिल्म, 2024 में जिसने बॉक्स ऑफिस मचाया गदर, फिर ओटीटी पर आई तो काट दिया बवाल

नई दिल्ली. सिनेमाघरों में 6 महीने पहले जब फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हुई तो दर्शकों ने फिल्म पर खूब प्यार बरसाया. खासतौर पर फिल्म के एक्शन सींस तो लोगों का दिल ही जीत ले गए थे. धांसू कलेक्शन वाली इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका की केमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई थी.

फिल्म रिलीज के छह महीने बाद, सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर, एक्शन से भरपूर फिल्म ने दुनिया भर के दर्शकों को एंटरटेन किया और 360 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है.

श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म’, क्लाइमैक्स ने छुड़ा दिए थे अच्छे-अच्छों के पसीने, OTT पर भी कायम रहा जलवा

बनी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
25 जनवरी को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ 2024 की पहली हिट बन गई है और अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स, नैरेटिव और शानदार प्रदर्शन के लिए सराही जा रही है. ऋतिक रोशन और पदुकोण की शानदार केमिस्ट्री एक हाईलाइट थी, उनकी डायनामिक पेयरिंग को साल की सबसे रोमांचक जोड़ी में से एक माना गया.

Laapataa Ladies, Shaitaan, Crew, Fighter, Animal, Dunki, Bhakshak, Murder Mubarak, Article 370, Amar singh chamkila, लापता लेडीज, शैतान, क्रू, फाइटर, एनिमल, डंकी, भक्षक, मर्डर मुबारक, आर्टिकल 370, अमर सिंह चमकीला, Netflix Top 10 Movies, Netflix Best Movie, Best Movies Ob OTT

फाइटर: सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 2024 की एक एक्शन फिल्म है. 

ओटीटी पर भी कायम है फिल्म का जलवा
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ये अब ओटीटी पर भी देखी जा सकती है. फिल्म की सफलता को ओटीटी पर भी कायम रही. इस फिल्म को ओटीटी की रिलीज के 10 दिनों के भीतर 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और भारत के स्ट्रीमिंग चार्ट्स में टॉप स्पॉट बनाए रखा. जबकि बाकी फिल्में जो रिलीज हुई कोई भी ‘फाइटर’ को उसके टॉप स्पॉट से नहीं हटा सकी.

बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट और नेटिजन्स ने तर्क दिया है कि ‘फाइटर’ अपनी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए थिएट्रिकल रिलीज पर ज्यादा सराही जाने वाली फिल्म है.

Tags: Bollywood news, Hrithik Roshan

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool